Review Meeting on Dr B R Ambedkar Integrated Service Campaign Led by DM Kumar Gaurav महादलितों द्वारा दिए गए आवेदनों का शीघ्र करें निपटारा, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsReview Meeting on Dr B R Ambedkar Integrated Service Campaign Led by DM Kumar Gaurav

महादलितों द्वारा दिए गए आवेदनों का शीघ्र करें निपटारा

अरवल, निज प्रतिनिधि।जिलाधिकारी द्वारा जीविका प्रबंधक को महिला संवाद कार्यक्रम के तहत महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु महिला संवाद कार्यक्रम ससमय प्रचार प्रसार करने हेतु निदेशित किया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 9 May 2025 10:00 PM
share Share
Follow Us on
महादलितों द्वारा दिए गए आवेदनों का शीघ्र करें निपटारा

अरवल, निज प्रतिनिधि। डीएम कुमार गौरव द्वारा समाहरणालय सभाकक्ष में डॉ भीम राव अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी को महादलित टोलो में लगाये गये शिविर में कुल 22 योजनाओं यथा राशन कार्ड, श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, स्वयं सहायता भत्ता, समाजिक सुरक्षा, प्रधानमंत्री आवास योजना इत्यादि से संबंधित प्राप्त आवेदनों के त्वरित निष्पादन हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा जीविका प्रबंधक को महिला संवाद कार्यक्रम के तहत महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु महिला संवाद कार्यक्रम ससमय प्रचार प्रसार करने हेतु निदेशित किया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त, अनुमण्डल पदाधिकारी, सिविल सर्जन, भूमि सुधार उप समाहत्र्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा, जिला कल्याण पदाधिकारी के साथ जिला एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

फोटो- 09 मई अरवल- 05 कैप्शन- अरवल कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में समीक्षा बैठक करते डीएम कुमार गौरव।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।