परिवार नियोजन शिविर में आठ महिलाओं का बंध्याकरण
हुलासगंज, निज संवाददाताऑपरेशन से पहले लैब तकनीशियन ने सभी महिलाओं का ब्लड प्रेशर, एचआईवी, शुगर और हीमोग्लोबिन जैसी आवश्यक पैथोलॉजिकल जांच की।

हुलासगंज, निज संवाददाता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में 8 महिलाओं का सफलतापूर्वक बंध्याकरण किया गया। शिविर का आयोजन प्रभारी डॉक्टर चंद्रशेखर प्रकाश की देखरेख में संपन्न हुआ। ऑपरेशन से पहले लैब तकनीशियन ने सभी महिलाओं का ब्लड प्रेशर, एचआईवी, शुगर और हीमोग्लोबिन जैसी आवश्यक पैथोलॉजिकल जांच की। कैंप में डॉक्टर मधुबाला वर्मा के द्वारा बंध्याकरण का ऑपरेशन किया गया। डॉक्टर चंद्रशेखर प्रकाश ने बताया कि बंध्याकरण कराने वाली महिलाओं को सरकार की ओर से ₹2000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। इसके अलावा, उत्प्रेरकों (मोटिवेटर्स) को ₹300 का भुगतान किया जाता है। ऑपरेशन और दवाइयां भी पूरी तरह नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।