Intensive Vehicle Checking Campaign by Police to Enforce Traffic Rules and Control Crime यातायात नियमों के उल्लंघन पर वसूला गया जुर्माना, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsIntensive Vehicle Checking Campaign by Police to Enforce Traffic Rules and Control Crime

यातायात नियमों के उल्लंघन पर वसूला गया जुर्माना

बरहट । निज संवाददाता क्राइम कंट्रोल और यातायात नियमों के पालन को लेकर पुलिस

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईTue, 8 April 2025 05:24 AM
share Share
Follow Us on
यातायात नियमों के उल्लंघन पर वसूला गया जुर्माना

बरहट । निज संवाददाता क्राइम कंट्रोल और यातायात नियमों के पालन को लेकर पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद के निर्देश पर सोमवार को मलयपुर थाना पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान मलयपुर-लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग स्थित एनएच-333 के कटौना बायपास मोड़ के पास थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विकास कुमार के नेतृत्व में एसआई पंकज कुमार के द्वारा चलाया गया। अभियान के दौरान दोपहिया और चारपहिया वाहनों की फिटनेस, प्रदूषण प्रमाणपत्र, बीमा, सीट बेल्ट, हेलमेट सहित अन्य कागजातों की गहन जांच की गई। जांच के क्रम में बिना हेलमेट, ट्रिपल लोडिंग और अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों से जुर्माना वसूला गया।इस दौरान पुलिस द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक भी किया गया। वहीं चेकिंग अभियान को देखकर कई बाइक चालक रास्ता बदलकर भागते भी नजर आए।

इस संबंध में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विकास कुमार ने बताया कि यह अभियान पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देशों के तहत चलाया गया। जिसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को रोकना और यातायात अनुशासन सुनिश्चित करना है। उन्होंने चेतावनी दी कि बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। साथ ही वाहन चालकों से अपील की गई कि वे हमेशा वाहन के समुचित कागजात साथ रखें और नियमों का पालन करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।