मधेपुरा : पैक्सों में धीमी गति से हो रही गेहूं की खरीद
मधेपुरा में पैक्सों में गेहूं खरीद की गति बेहद धीमी है। केवल दो पैक्सों में 35 क्विंटल गेहूं की खरीद हुई है। किसानों को बाजार में 2600-2700 रुपये प्रति क्विंटल मिल रहा है, जबकि पैक्सों में केवल 2425...

मधेपुरा, नगर संवाददाता। जिले के पैक्सों में गेहूं खरीदारी की रफ्तार बेहद धीमी पड़ी है। चयनित 157 पैक्सों में से मात्र दो पैक्सों में दो किसानों से 35 क्विंटल गेहूं की खरीदार की। 155 पैक्सों में एक छटांक भी गेहूं खरीद नहीं हो सगी है। एक अप्रैल से जिले में गेहूं खरीद की औपचारिक रूप से शुरुआत हो चुकी है। तब से एक सप्ताह का वक्त बीतने के बावजूद गेहूं खरीद में तेजी नहीं आ सकी है। बताया जा रहा है कि सिंहेश्वर प्रखंड के सुखासन पैक्स में एक किसान से पांच क्विंटल गेहूं की खरीदारी की गयी, जबकि शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र के मौरा क बियाही पैक्स में एक किसान से 30 क्विंटल गेहूं की खरीदारी की गयी है। अन्य पैक्सों में गेहूं की खरीद नहीं होने के कारण पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधक असमंजस की स्थिति में है। हालांकि सहकारिता विभाग पैक्सों में गेहूं बेचने के लिए किसानों को लगातार प्रोत्साहित कर रहे है। डीसीओ शिवशंकर प्रसाद ने बताया कि फिलहाल गेहूं की कटनी जारी है। गेहूं कटाई पूरी होने के बाद अन्य पैक्सों में किसानों से गेहूं की खरीद की जाएगी। पैक्सों से अधिक है गेहूं का बाजार मूल्य: सरकार द्वारा गेहूं खरीद के लिए पैक्सों में नर्धिारित न्यूनतम समर्थन मूल्य से काफी अधिक बाजार मूल्य है। बताया जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय व्यवसायी किसानों से 2600-2700 रूपये प्रति क्विंटल की दर से किसानों से गेहूं की खरीद कर रहे है। जबकि पैक्सों द्वारा गेहूं खरीद करने पर किसानों को प्रति क्विंटल मात्र 2425 रूपये दिया जा रहा है। बाजार मूल्य अधिक रहने के कारण किसान अपना गेहूं व्यवसायी के हाथों बेच रहे है। पैक्सों में गेहूं बेचने के प्रति किसान उदासीन बने हुए है। किसान रमेश कुमार, कृष्ण कुमार, महेश कुमार, रामकुमार आदि ने बताया कि गेहूं का बाजार मूल्य अधिक रहने के कारण स्थानीय व्यापारी के हाथों ही गेहूं बेचा जा रहा है। जबकि पैक्सों में गेहूं की कीमत काफी कम है। पैक्स से ज्यादा दाम बाजार में ही मिल रहा है। इसलिए व्यापारी को गेहूं बेच रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।