Meerut DM Reviews Nipun Bharat Scheme Progress in Schools निपुण भारत स्कूलों की जांच करेंगे जिले के अफसर, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMeerut DM Reviews Nipun Bharat Scheme Progress in Schools

निपुण भारत स्कूलों की जांच करेंगे जिले के अफसर

Meerut News - मेरठ के डीएम डा. वीके सिंह ने निपुण भारत योजना के तहत 60 स्कूलों में चल रहे कार्यों की समीक्षा की। 24 स्कूलों का कार्य 30 अप्रैल तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने विद्यालयों में सुविधाओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 8 April 2025 05:17 AM
share Share
Follow Us on
निपुण भारत स्कूलों की जांच करेंगे जिले के अफसर

मेरठ। डीएम डा.वीके सिंह ने कहा है कि मेरठ जिले में निपुण भारत योजना के तहत 60 स्कूलों में काम चल रहा है। 24 स्कूलों का कार्य 30 अप्रैल तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि निपुण भारत स्कूलों की अब जिले के अफसर जांच करेंगे। विकास भवन सभागार में डीएम डा. वीके सिंह की अध्यक्षता में निपुण भारत की जिला स्तरीय टास्कफोर्स की बैठक हुई। बैठक में डीएम ने यूपीएस (1-8) भटीपुरा माछरा व लोईया विकास क्षेत्र दौराला में कराये गये विकास कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि समस्त विद्यालयों में फर्नीचर, बाउन्ड्रीवाल, पेयजल, शौचालय, किचन, साफ-सफाई, पुस्तके, पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने समस्त बीईओ को विद्यालयों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में झूले, फर्नीचर व अन्य सामान उच्च गुणवत्ता के होने चाहिए। इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, पीडी डीआरडीए सुनील कुमार सिंह, डीडीओ अम्बरीष कुमार, बीएसए आशा चौधरी, डीपीआरओ रेणु श्रीवास्तव, समस्त बीडीओ व बीईओ उपस्थित रहे।

------------------

वेतन भुगतान को डीआईओएस, डीडीआर से हुई मुलाकात

मेरठ, वरिष्ठ संवाददाता

सोमवार को जिला कार्यकारिणी का एक प्रतिनिधि मंडल विजेंद्र कुमार ध्यानी, मंडलीय मंत्री के नेतृत्व में डीआईओएस, मेरठ और उप शिक्षा निदेशक, प्रथम मंडल मेरठ से मिला। डीआईओएस से हुई बातचीत में बताया गया कि नौ अप्रैल को जिले के सभी सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय के वेतन बिल उनके द्वारा हस्ताक्षर कर दिए जाएंगे। इसके बाद वेतन बिल ट्रेज़री में जमा होंगे। 10 अप्रैल को अवकाश होने की स्थिति में 11 अप्रैल तक वेतन भुगतान होने की प्रबल संभावना है। उप शिक्षा निदेशक से हुई वार्ता में उन्होंने आश्वासन दिया कि मंडलीय वित्त एवं लेखाधिकारी माध्यमिक का कार्यभार संभाल रहे ट्रेज़री अधिकारी से उनकी वार्ता हो गई है। प्रतिनिधि मंडल में जिलामंत्री पंकज कुामर शर्मा, सर्व राजबीर सिंह राठी, जिला अध्यक्ष,देवेंद्र पंवार, प्रधानाचार्य,अरविन्द चौहान, अनुराग त्यागी, सुनील कुमार,उपेन्द्र सिंह ,देवेंद्र सिंह एवं मेरे सहित कई अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।