बेलदौर : ट्रैक्टर के ट्रेलर की चोरी, दिया आवेदन
बेलदौर के ददरौजा गांव में उषा देवी ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर अपने ही गांव के एक व्यक्ति पर पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर जबरन चोरी के मुकदमे में फंसाने की साजिश का आरोप लगाया है। आरोपी ने पहले उसके खेत...

बेलदौर । एक संवाददाता कुर्बन पंचायत के ददरौजा गांव निवासी राम मुनि की पत्नी उषा देवी ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर अपने ही गांव के एक व्यक्ति को नामजद अभियुक्त बनाते हुए पूर्वाग्रहों से ग्रसित होकर जबरन चोरी के मुकदमे में फंसाने की साजिश रचने की शिकायत की है। आवेदिका के मुताबिक गांव के कारे अली का ट्रैक्टर का टे्रलर 20 दिन पहले चोरी हो गई है। नामजद एवं उसके सहयोगी इस घटना के पहले उसके खेत में लगे मकई की फसल जला दी थी। जिसका स्थानीय स्तर पर पंचायत हुई थी। जिसमें आरोपितों ने क्षतिपूर्ति देने का ठोस आश्वासन दिया। इसी राशि को हजम करने के उद्देश्य से उस पर चोरी का आरोप लगा कर झूठा मुकदमा में फंसाने की धमकी दी जा रही है। इधर आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।