सिलेंडर से लगी आग, पांच घर जलकर राख
कहलगांव, निज प्रतिनिधि। कैरिया पंचायत अंतर्गत जंगलगोपाली एमजीआर के किनारे स्थित पांच घरों में

कैरिया पंचायत अंतर्गत जंगलगोपाली एमजीआर के किनारे स्थित पांच घरों में आग लगने से घर समेत सारा सामान जलकर राख हो गया है। खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लगी थी। सिलेंडर में आग लगते देख घर के सारे सदस्य घर से बाहर निकल गए थे। सिलेंडर आग से विस्फोट होने पर आग की लपटें तेज हो गई और देखते ही देखते पांच घरों को अपने चपेट में ले लिया। घर के बाहर पड़े पुआल, भूसा आदि समान भी जलकर राख हो गए। सूचना मिलते ही अग्निशमन दस्ता दमकल लेकर पहुंचा था। ग्रामीणों और अग्निशमन दस्ता के प्रयास से आग बुझाया गया। आग से महेंद्र मंडल, श्रीलाल कुमार, पंचलाल मंडल, धर्मेन्द्र कुमार, नंदलाल मंडल का घर जला है। आग से करीब 10 लाख से ज्यादा की संपत्ति जली है। अग्नि पीड़ित परिवार परेशान हैं। महिलाएं जले घरों और राख को देख रो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।