मकान पर कब्जे के विरोध में पिता-बेटी ने दी आत्मदाह की चेतावनी
Meerut News - मेरठ के जानीखुर्द में पिता और बेटी ने मकान पर कब्जे को लेकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। पूजा और उनके पिता ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को ट्वीट किया, जिसके बाद अधिकारियों ने उन्हें दिल्ली से...

मेरठ/जानीखुर्द। मकान पर कब्जे को लेकर दिल्ली राजपथ पर आत्महत्या करने पहुंचे पिता और बेटी को पुलिस ने सकुशल उनके घर भिजवाया। युवती द्वारा प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को ट्वीट किए जाने के बाद एसडीएम सदर व सीओ सरधना ने पिता-बेटी को दिल्ली से सकुशल लाकर मकान पर किए कब्जे की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पूठरी गांव निवासी पूजा व उनके पिता रमेश सोमवार को दिल्ली पहुंचे और वीडियो जारी कर चेतावनी दी कि उनको पट्टे में मिली जमीन पर बने मकान पर उनके परिवार के लोगों ने कब्जा कर लिया है। पूजा और उनके पिता ने चेतावनी दी कि मकान से कब्जा नहीं हटा तो वह राजपथ पर आत्मदाह कर लेंगे। पूजा ने यह वीडियो प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को ट्वीट कर दिया। इसके बाद एसडीएम सदर व सीओ सरधना नायब तसीलदार सहित तमाम के अधिकारी पूठरी दौड़े। उधर,पुलिस पूजा व पिता को दिल्ली से लेकर थाने पहुंची। अधिकारियों ने जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।