Preparations for PM Modi s Visit to Varanasi on April 11 Security and Event Plans मुख्य सचिव, डीजीपी आज जांचेंगे तैयारी, Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsPreparations for PM Modi s Visit to Varanasi on April 11 Security and Event Plans

मुख्य सचिव, डीजीपी आज जांचेंगे तैयारी

Varanasi News - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को वाराणसी आएंगे। इसकी तैयारियों की जांच के लिए मुख्य सचिव और डीजीपी मंगलवार को बनारस पहुंचेंगे। एसपीजी टीम भी सुरक्षा की दृष्टि से कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 8 April 2025 05:28 AM
share Share
Follow Us on
मुख्य सचिव, डीजीपी आज जांचेंगे तैयारी

वाराणसी, हिटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 अप्रैल को प्रस्तावित दौरे की तैयारियां जांचने मंगलवार को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह औऱ डीजीपी प्रशांत कुमार बनारस आएंगे। दोनों अफसर मेहंदीगंज में प्रस्तावित जनसभा स्थल का निरीक्षण करके कमिश्नरी सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। दोनों दोपहर बाद काशी-विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन करके लौट जाएंगे। अधिकारियों के मुताबिक मुख्य सचिव और डीजीपी विशेष विमान से बाबतपुर एय़रपोर्ट आएंगे। यहां से सीधे मेहंदीगंज पहुंचेंगे। यहां जनप्रतिनिधियों औऱ वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ तैयारियों पर चर्चा करेंगे। मुख्य सचिव के गंजारी में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निरीक्षण करने के भी संकेत हैं। आयुक्त सभागार में कमिश्नर पीपीटी प्रजेंटेशन के जरिए व्यवस्थाओं और सुविधाओं से रूबरू कराएंगे। इसको लेकर सोमवार को दिनभर तैयारियों का दौर चलता रहा। सोमवार की देर शाम डीएम एस. राजलिंगम औऱ एडीएम बिपिन कुमार जनसभा स्थल पर तैयारियों को गति देने पहुंचे थे।

आज आएगी एसपीजी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 अप्रैल को प्रस्तावित दौर के मद्देनजर एसपीजी टीम मंगलवार को जिले में पहुंच जाएगी। बताया जाता है कि एसपीजी अधिकारी सबसे पहले बाबतपुर एयरपोर्टपर एएसएल की बैठक करेंगे। उसके बाद कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करेगी। एक एक सुरक्षा प्वांइट की जांच करेंगे। पुलिस अधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन और रवाना होने तक एसपीजी शहर में रहेगी।

भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ता 40 बसों से पहुंचेंगी

प्रधानमंत्री की जनसभा में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी के लिए भाजपा महिला मोर्चा ने सोमवार को गुलाब बाग-सिगरा में बैठक कर रूपरेखा तय की। महानगर अध्यक्ष और पार्षद कुसुम पटेल ने बताया कि मोर्चा की बहनें 40 बसों से जनसभा में जाएगी। महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने उन्हें हर घर सम्पर्क करने के लिए प्रेरित किया। बैठक में प्रज्ञा पांडेय, साधना सिंह, आरती पाठक, साधना पांडेय, रेखा सोनी, तरुणा चतुर्वेदी, अनीशा शाही, चंद्रकला विश्वकर्मा, सरिका गुप्ता आदि रहीं। उधर, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष शोभनाथ मौर्या ने बताया कि जनसभा में ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ता 250 दो पहिया और 25 चार पहिया से जाएंगे।

राज्यमंत्री ने स्वच्छता अभियान का किया शुभारम्भ

प्रधानमंत्री के दौरे से पहले काशी को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की दिशा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने किया। उन्होंने कंपनी बाग में स्थित भारतेंदु हरिश्चंद्र की प्रतिमा को साफ करके माल्यार्पण किया। अभियान में संजय विशम्भरी, जितेंद्र कुशवाहा, गौरव राठी, संतोष सैनी, डॉ. हरदत शुक्ला, पंकज चौबे, कुंवरकांत सिंह, जय विश्वकर्मा आदि रहे।

पार्टी जनसभा को ऐतिहासिक बनाने में जुटी

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा ने 50 हजार से अधिक लोगों को जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस संबंध में सोमवार को भाजपा काशी क्षेत्र कार्यालय में क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभा में जिले की सभी आठों विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता एवं आमजन शामिल होंगे। इसमें अकेले सेवापुरी से 20 हजार लोगों को लाने का लक्ष्य है। जबकि अन्य सात विधानसभाओं क्षेत्रों कैंट, शहर दक्षिणी, शहर उत्तरी, पिंडरा, अजगरा, रोहनिया और शिवपुर को 5-5 हजार का लक्ष्य दिया गया है। बैठक में क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया, जिलाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, गुजरात के पूर्व विधायक जगदीश पटेल, पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, राजेश राजभर, डॉ. सुजीत सिंह, नवरतन राठी, संतोष सोलापुरकर, डॉ. अशोक राय, संजय सोनकर, नवीन कपूर, महेंद्र सिंह गौतम, जेपी सिंह, प्रवीण सिंह गौतम, सुरेंद्र पटेल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।