Murder of Entrepreneur Irfan in Meerut Loan Dispute Leads to Arrest of History Sheeter Javed पांच लाख के लिए उद्यमी की गोली मारकर हत्या, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMurder of Entrepreneur Irfan in Meerut Loan Dispute Leads to Arrest of History Sheeter Javed

पांच लाख के लिए उद्यमी की गोली मारकर हत्या

Meerut News - मेरठ के परतापुर में 3 अप्रैल को लापता हुए उद्यमी इरफान की लाश महरौली रजवाहे में मिली। परिजनों ने लेन-देन के विवाद में हत्या का आरोप लगाया। आरोपी जावेद ने बताया कि इरफान ने उसे 5 लाख रुपये उधार दिए थे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 8 April 2025 05:16 AM
share Share
Follow Us on
पांच लाख के लिए उद्यमी की गोली मारकर हत्या

मेरठ। परतापुर में तीन अप्रैल को लापता हुए उद्यमी इरफान की लाश सोमवार सुबह महरौली रजवाहे में बरामद हुई। इसके बाद परिजनों ने लेनदेन के विवाद में हत्या करने का आरोप लगाते हुए हिस्ट्रीशीटर जावेद का नाम पुलिस को बताया। पुलिस ने जावेद को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सनसनीखेज खुलासा हुआ। जावेद ने बताया कि इरफान उधार दी गई पांच लाख रुपये की रकम वापस मांग रहा था और इसी को लेकर विवाद हुआ था। कहासुनी और विवाद के दौरान ही जावेद ने लोहे की एंगल इरफान के सिर पर दे मारी और इसके बाद गोली मारकर हत्या कर दी। भूड़बराल गांव निवासी इरफान की शताब्दीनगर उद्योगपुरम में बीआई कंडक्टर कॉपर वायर नाम से फैक्ट्री है। इरफान 3 अप्रैल 2025 को रात के समय लापता हो गए थे। उनके बेटे आमिर ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन पता करने का प्रयास किया और सीसीटीवी कैमरों की जांच की। सोमवार सुबह परतापुर में ही महरौली रजवाहे में इरफान की गोली लगी और चाकू से गोदी हुई लाश बरामद हुई। इसके बाद परिजनों को जानकारी हुई, जिसके बाद हंगामा हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस ने पूछताछ और बाकी साक्ष्य के आधार पर इरफान के परिचित और दोस्त जावेद निवासी भूड़बराल को उठा लिया। जावेद ने बताया कि उसकी परतापुर फ्लाईओवर के पास ही खराद-वैल्डिंग की दुकान है। इसी दुकान पर इरफान पिछले करीब 15 साल से डाई बनवाने के लिए आता था। पूछताछ की गई तो खुलासा हुआ कि इरफान ने पांच लाख रुपये जावेद को उधार दिए थे। जावेद ने बताया कि तीन अप्रैल की रात को इरफान उसकी दुकान पर आकर रकम वापस मांग रहा था। इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और विवाद बढ़ गया। जावेद ने बताया कि उसने लोहे की एंगल उठाकर इरफान के सिर पर दे मारी। इरफान लहूलुहान होकर गिर पड़ा और बेहोश हो गया।

रोहित के साथ मिलकर ठिकाने लगाया

जावेद ने बताया कि उसकी दुकान के पास ही युसूफ निवासी भूड़बराल की दुकान है, जिस पर रोहित निवासी पुठरी थाना जानी काम करता है। रोहित से उसकी अच्छी दोस्ती है और घटना के समय वह भी दुकान पर था। जावेद ने बताया कि जब इरफान लहूलुहान होकर गिर गया तो उसे वैगनआर कार में डाल लिया और एक सुनसान जगह देखकर कार में ही गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद महरौली में रजवाहे में इरफान की लाश फेंक दी थी। दुकान पर खड़ी इरफान की स्कूटी को दिल्ली रोड पर सीएनजी स्टेशन के पास झाड़ियों में फेंक दिया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने एक तमंचा, लोहे की एंगल, वैगनआर कार, स्कूटी बरामद की है।

एक दिन तक साथ मिलकर कराता रहा तलाश

जावेद और इरफान में पुरानी दोस्ती थी। इरफान के लापता होने के बाद परिजन जावेद के पास भी पूछताछ के लिए आए थे। चार से पांच अप्रैल के बीच जावेद लगातार इरफान के परिजनों के साथ में तलाश में लगा रहा। सोमवार को जब इरफान की तलाश मिली तो परिजनों ने सबसे पहले जावेद पर ही शक जताया, जिसके बाद गिरफ्तारी की गई।

इनकी हुई गिरफ्तारी

1. जावेद निवासी भूडबराल, परतापुर

2. रोहित, पूठरी, जानी मेरठ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।