हरिद्वार की टीम ने जीती जूनियर शूटिंग बॉल चैंपियनशिप
रुड़की,संवाददाता। बुधवार को हरिद्वार यूनिवर्सिटी में शूटिंग बॉल एसोसिएशन उत्तराखंड की ओर से द्वितीय राज्य स्तरीय सब जूनियर शूटिंग बॉल चैंपियनशिप 2025

बुधवार को हरिद्वार यूनिवर्सिटी में शूटिंग बॉल एसोसिएशन उत्तराखंड की ओर से द्वितीय राज्य स्तरीय सब जूनियर शूटिंग बॉल चैंपियनशिप 2025 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रदेशभर से विभिन्न टीमों ने भाग लिया। जिसमें हरिद्वार की टीम ने ऑलओवर प्रतियोगिता अपने नाम की। फाइनल मुकाबला बालक वर्ग में हरिद्वार और देहरादून जबकि बालिका वर्ग में हरिद्वार और उधम सिंह नगर के बीच खेला गया। दोनों प्रतियोगिताओं को जीतकर हरिद्वार की ऑलओवर चैंपियन बनी। शूटिंग बॉल एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देकर बताया कि चयनित प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर तमिलनाडु में उत्तराखंड की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।