स्कूल चलो रैली निकालकर अभिभावकों को किया जागरूक
Pratapgarh-kunda News - कालाकांकर के कम्पोजिट विद्यालय अंतामऊ में बच्चों के शत प्रतिशत नामांकन के लिए स्कूल चलो रैली निकाली गई। इस रैली का उद्देश्य गरीब बच्चों को शिक्षा और सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलाना है। प्रधानाध्यापक...
मानिकपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कालाकांकर के कम्पोजिट विद्यालय अंतामऊ में बच्चों के शत प्रतिशत नामांकन के लिए स्कूल चलो रैली निकाली गई। स्कूल चलो अभियान रैली विद्यालय और उपमा संस्था के संयुक्त संयोजन मे निकाली गई। रैली में बच्चों ने अभिभावकों को जागरूक किया कि हर हाल में अपने बच्चों को स्कूल में नामांकन कराएं और नियमित स्कूल भेंजे। प्रधानाध्यापक बनारसीलाल सोनकर ने कहा कि स्कूल चलो अभियान रैली का मुख्य उद्देश्य गरीब एवं अति गरीब बच्चों को विद्यालय में नामांकन कराकर बेहतर शिक्षा के साथ सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलाया जा सके। इस मौके पर प्रधानाध्यापक के साथ अध्यापिका निशा वर्मा, अनूपा देवी, प्रीति मिश्रा, संध्या मिश्रा, उपमा संस्था के इमरान अहमद, सचिन कुमार, फूलचन्द, सोनाली मौर्य, अंतिम देवी, प्रधान गुड़िया देवी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।