dda housing scheme 2025 flats booking online application starts know last date DDA फ्लैट बुक कराने का शानदार मौका; दो आवास योजनाओं के लिए क्या लास्ट डेट?, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़dda housing scheme 2025 flats booking online application starts know last date

DDA फ्लैट बुक कराने का शानदार मौका; दो आवास योजनाओं के लिए क्या लास्ट डेट?

डीडीए एकबार फिर अपनी आवासीय योजनाओं के साथ आया है। इन योजनाओं के तहत आम लोगों को फ्लैट बुक कराने का शानदार मौका आया है। कब है लास्ट डेट? कहां हैं फ्लैट… जानें पूरी डीटेल।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 9 April 2025 04:17 PM
share Share
Follow Us on
DDA फ्लैट बुक कराने का शानदार मौका; दो आवास योजनाओं के लिए क्या लास्ट डेट?

डीडीए एकबार फिर अपनी आवासीय फ्लैट योजनाओं के साथ आया है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ‘सबका घर आवास योजना’ और ‘श्रमिक आवास योजना’ के फ्लैटों के बुक कराने की प्रक्रिया बुधवार दोपहर से शुरू हो रही है। इस बारे में सर्कुलर जारी कर दिया गया है।

कहां फ्लैट उपलब्ध?

जनता की भारी मांग को ध्यान में रखते हुए फ्लैटों की बुकिंग एकबार फिर से शुरू हो रही है। यह 30 अप्रैल की मध्यरात तक जारी रहेगी। बाकी बचे हुए फ्लैट बुकिंग के लिए उपलब्ध रहेंगे। इन योजनाओं में नरेला में ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी और एचआईजी फ्लैटों और सिरसपुर और लोकनायकपुरम में एलआईजी फ्लैट शामिल हैं।

क्या लास्ट डेट?

नरेला में एचआईजी, एमआईजी, एलआईजी और ईडब्ल्यूएस फ्लैटों को और सिरसपुर और लोकनायकपुरम में एलआईजी फ्लैटों को बुक करने के लिए 30 अप्रैल तक का समय दिया गया है।

कहां से लें जानकारी?

एमआईजी फ्लैटों में फ्लैटों के बारे में डीडीए वेबसाइट https://eservices.dda.org.in पर सूचना मिलेगी। साथ ही डीडीए कॉल सेंटर नंबर 1800110332 पर कॉल कर सकते हैं।

खबर अपडेट हो रही है।