Why TMC MP Mahua Moitra got anger over BJP says should we have to eat dhoklas and say Jai Shree Ram three times a day क्या हम सिर्फ ढोकला खाएं और तीन बार जय श्री राम बोलें? क्यों भड़कीं महुआ मोइत्रा, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Why TMC MP Mahua Moitra got anger over BJP says should we have to eat dhoklas and say Jai Shree Ram three times a day

क्या हम सिर्फ ढोकला खाएं और तीन बार जय श्री राम बोलें? क्यों भड़कीं महुआ मोइत्रा

दिल्ली पुलिस ने मोइत्रा के इस दावे की जांच करने का फैसला किया है कि दक्षिणपंथी विचारधारा से जुड़े कुछ लोगों ने दक्षिण दिल्ली के CR पार्क इलाके में मछली की दुकानों को जबरन बंद कराने की कोशिश की थी या नहीं।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 9 April 2025 03:53 PM
share Share
Follow Us on
क्या हम सिर्फ ढोकला खाएं और तीन बार जय श्री राम बोलें? क्यों भड़कीं महुआ मोइत्रा

तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा ने आरोप लगाते हुए दावा किया है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के चितरंजन (CR) पार्क में जबरन मछली की दुकानें बंद कराई जा रही हैं। उन्होंने इसका आरोप भाजपा के लोगों पर लगाया है। एक वीडियो में वह भाजपा पर गुस्सा निकालते और भड़कती हुईं दिख रही हैं। वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि दिनदहाड़े बीजेपी के गुंडे दुकानदारों को धमका रहे हैं और उनसे कह रहे हैं कि वे यहां मछली की दुकानें नहीं चला सकते।

इसके आगे मोइत्रा ने कहा, "क्या बीजेपी हमें बताएगी कि हम क्या खाएंगे? क्या वे हमें बताएंगे कि हमें ढोकला खाना है और दिन में तीन बार ‘जय श्री राम’ बोलना है? बीजेपी मुस्लिम विरोधी, हिंदू विरोधी और संविधान विरोधी है।”

दिल्ली पुलिस कराएगी मामले की जांच

इस बीच खबर आई है कि दिल्ली पुलिस ने सांसद महुआ मोइत्रा के इस दावे की जांच करने का फैसला किया है कि दक्षिणपंथी विचारधारा से जुड़े कुछ लोगों ने दक्षिण दिल्ली के चित्तरंजन पार्क इलाके में मछली की दुकानों को जबरन बंद कराने की कोशिश की थी या नहीं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, फिलहाल इस संबंध में उन्हें कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है, लेकिन पुलिस सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़े तथ्यों की पुष्टि कर रही है। पुलिस के एक सूत्र ने बताया, “यह बाजार दिल्ली नगर निगम के रिकॉर्ड के अनुसार लाइसेंस प्राप्त है। वीडियो पुराना प्रतीत होता है, लेकिन हम घटना की तारीख की पुष्टि कर रहे हैं। अभी तक हमें इस मामले में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।”

भाजपा द्वारा शानदार उपहार: मोइत्रा

महुआ मोइत्रा ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, “कृपया देखें कि कैसे भगवा ब्रिगेड भाजपा के गुंडे दिल्ली के चित्तरंजन पार्क में मछली खाने वाले बंगालियों को धमका रहे हैं। निवासियों का कहना है कि 60 वर्षों में ऐसा कभी नहीं हुआ।” एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, “चितरंजन पार्क में जिस मंदिर पर अब भाजपा के गुंडे दावा कर रहे हैं, उसे मांसाहारी बाजार विक्रेताओं ने बनवाया था। वे वहां पूजा करते हैं और वहां भव्य पूजा कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। दिल्ली में भाजपा शासन के तीन महीने पूरे होने पर यह एक ‘शानदार’ उपहार है।”

ये भी पढ़ें:कल्याण बनर्जी के साथ बहस के बाद रोती दिखीं महुआ मोइत्रा, TMC में जोरदार घमासान
ये भी पढ़ें:दिल्ली:CR पार्क में मीट शॉप बंद कराने का दावा कितना सही? BJP ने किया फैक्ट चेक
ये भी पढ़ें:नेहरू और पटेल के संबंधों को ऐसे दिखा रहे, जैसे... BJP-RSS पर भड़के खरगे

महुआ ने तीसरी पोस्ट में लिखा, “सीआर पार्क के पास रहने वाले एक बंगाली व्यक्ति का 'व्हाट्सएप मैसेज' मिला जिसमें कहा गया है कि मांस और मछली की दुकानों को जबरन बंद कराया जा रहा है और स्थिति बेहद खराब है।”

दिल्ली भाजपा का पलटवार

वहीं दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि "हर किसी को प्रार्थना स्थल की मर्यादा का सम्मान करना चाहिए और सीआर पार्क के मछली व्यापारी हमेशा से ऐसा करते आए हैं। मछली बाजार कानूनी रूप से आवंटित किए गए हैं और क्षेत्र की आवश्यकता हैं। व्यापारी इलाके में उच्च स्वच्छता मानक बनाए रखते हैं, और नियमित रूप से सीआर पार्क की सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों में भाग लेते हैं।”

सचदेवा ने यह भी कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि महुआ मोइत्रा द्वारा साझा किया गया वीडियो राजनीतिक फायदे के लिए तैयार किया गया है, जिसका उद्देश्य सीआर पार्क के सामुदायिक सौहार्द को बिगाड़ना है। उन्हेांने कहा, ‘‘हम इस घटना की निंदा करते हैं और दिल्ली पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं।”