मारपीट और धमकाने में 13 पर एफआईआर
Pratapgarh-kunda News - कुंडा के नरसिंहगढ़ मोहल्ले में अभिषेक उर्फ गुड्डू यादव ने पुलिस को तहरीर दी है कि 22 मार्च को रंजिश में कुछ लोगों ने उसके घर पर हमला किया। आरोपियों ने उसे और उसके भाइयों को पीटा और जान से मारने की धमकी...
कुंडा, संवाददाता। नगर पंचायत कुंडा के नरसिंहगढ़ करेंटी रोड मोहल्ला निवासी अभिषेक उर्फ गुड्डू यादव ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि 22 मार्च को करीब 10 बजे समापुर मोहल्ले के कुछ लोग रंजिश में लाठी, डंडा, कुल्हाड़ी आदि लेकर उसके दरवाजे पर पहुंचे। जब तक वह कुछ समझ पाता आरोपी उसे मारने पीटने लगे, वह घर के भीतर भागा तो उसके भाई सौरभ और प्रशांत को भी मारा पीटा। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो उसकी और उसके भाइयों की जान बची। आरोपी जान से मारने की धमकी देते चले गए। इस बीच उसके गले में पहने सोने की चेन और तीन हजार रुपये भी गायब हो गए। पीड़ित अभिषेक उर्फ गुड्डू यादव की तहरीर पर पुलिस ने तूफान जायसवाल, अनिल जायसवाल, सुनील जायसवाल, आशीष जायसवाल, रजत जायसवाल को नामजद करते हुए आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।