Inauguration of Bal Vatika at Delhi Public School in Arwal for Children s Holistic Development दिल्ली पब्लिक स्कूल में डीएम ने बाल वाटिका का किया उद्घाटन, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsInauguration of Bal Vatika at Delhi Public School in Arwal for Children s Holistic Development

दिल्ली पब्लिक स्कूल में डीएम ने बाल वाटिका का किया उद्घाटन

अरवल, निज प्रतिनिधि।जिला पदाधिकारी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि बाल वाटिका जैसी योजनाएं बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादWed, 9 April 2025 11:39 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली पब्लिक स्कूल में डीएम ने बाल वाटिका का किया उद्घाटन

अरवल, निज प्रतिनिधि। जिले के तेजपुरा बैदराबाद स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में बुधवार को बाल वाटिका का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी कुमार गौरव ने बाल वाटिका का विधिवत उद्घाटन किया। जिला पदाधिकारी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि बाल वाटिका जैसी योजनाएं बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने कहा शिक्षा की शुरुआत जितनी मजबूत होगी, बच्चों का भविष्य उतना ही उज्जवल होगा। इस तरह के प्रयास ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने में मदद करेंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि बाल वाटिका के माध्यम से हम बच्चों को खेल-खेल में सीखने का अवसर देंगे, ताकि उनकी रचनात्मकता और आत्मविश्वास में वृद्धि हो। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों और अभिभावकों ने भी इस पहल का स्वागत किया। यह उद्घाटन समारोह न केवल शिक्षा के क्षेत्र में एक नई शुरुआत का प्रतीक है, बल्कि अरवल जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में शैक्षिक जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है। फोटो- 09 अप्रैल अरवल-05 कैप्शन- अरवल के बैदराबाद स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में बाल वाटिका का शुभारंभ करते डीएम कुमार गौरव।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।