Cyclothon 2 0 in Faridabad Promotes Drug-Free Haryana with Women s Participation शहर में आज प्रवेश करेगी साइक्लोथॉन, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsCyclothon 2 0 in Faridabad Promotes Drug-Free Haryana with Women s Participation

शहर में आज प्रवेश करेगी साइक्लोथॉन

फरीदाबाद में 10 अप्रैल को नशा मुक्त हरियाणा थीम पर साइक्लोथॉन 2.0 का आयोजन किया जाएगा। जिला उपायुक्त विक्रम सिंह और महापौर प्रवीण जोशी ने बैठक में महिला पार्षदों से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 10 April 2025 12:08 AM
share Share
Follow Us on
शहर में आज प्रवेश करेगी साइक्लोथॉन

फरीदाबाद। नश मुक्त हरियाणा थीम के साथ चल रही साइक्लोथॉन (साइकिल यात्रा) गुरुवार 10 अप्रैल को फरीदाबाद में प्रवेश करेगी। जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने इसे लेकर बुधवार को लघु सचिवालय में महापौर प्रवीन जोशी और सभी वार्ड पार्षदों के साथ साइक्लोथॉन 2.0 की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में जिला उपायुक्त विक्रम सिंह और महापौर प्रवीण जोशी ने आमजन से आह्वान किया कि साइक्लोथॉन को पिंक थीम देने के लिए बढ़चढ़ कर महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करें। साइक्लोथॉन-2.0 में जिले से लगभग 49098 से अधिक नागरिक अपना पंजीकरण करवा चुके है। महापौर प्रवीण जोशी ने आए हुए सभी नव निर्वाचित वार्ड पार्षद को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महिला पार्षद आगे आए और इस साइकिल यात्रा में महिलाओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी वार्ड पार्षदों से कहा कि ड्रग फ्री हरियाणा बनाने के की शुरुआत सर्वप्रथम अपने घर, गली मोहल्ले से करें। जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि साइक्लोथॉन-2.0 वीरवार, 10 अप्रैल को पलवल से चलकर सिकरी बॉर्डर से अग्रवाल धर्मशाला बल्लभगढ़, बल्लभगढ़ से तिगांव रोड, सेक्टर आठ चौक बाईपास रोड, बाबा पाल्हा गुर्जर चौक, गांव नीमका, तिगांव, सद्पुरा, फरीदपुर, ओमेक्स वर्ल्ड स्ट्रीट, बीपीटीपी चौक से होते हुए सेक्टर -12 स्थित खेल परिसर में रात्रि ठहराव करेगी और शाम को छह बजे सेक्टर-79 स्थित ओमेक्स वर्ल्ड स्ट्रीट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होगा। 11 अप्रैल कोमुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी साइक्लोथॉन को सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर से हरी झंडी दिखाकर गुरुग्राम के लिए रवाना करेंगे। यह साइकिल यात्रा सेक्टर-12 खेल परिसर से बाटा चौक, अजरौंदा चौक, नीलम फ्लाईओवर से होते हुए बीके चौक, मुल्ला होटल चौक, मस्जिद चौक, सैनिक कॉलोनी रेड लाइट से गांव भाकरी, पाली, मोहब्ताबाद, धौज और खोरी जमालपुर होते हुए गुरुग्राम की ओर चली जाएगी। बैठक में डीसीपी जसलीन कौर एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, सीटीएम अंकित कुमार सही सभी नव निर्वाचित पार्षद उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।