BJP Holds Active Membership Conference in Sirathu Block Highlights Leadership and Party s Achievements जाति को बांटने का काम कर रही सपा : भूपेंद्र चौधरी, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsBJP Holds Active Membership Conference in Sirathu Block Highlights Leadership and Party s Achievements

जाति को बांटने का काम कर रही सपा : भूपेंद्र चौधरी

Kausambi News - भाजपा ने सिराथू ब्लाक परिसर में सक्रिय सदस्यता सम्मेलन आयोजित किया। मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने समाजवादी पार्टी पर जाति विभाजन का आरोप लगाया। उन्होंने भाजपा की उपलब्धियों और...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीThu, 10 April 2025 12:08 AM
share Share
Follow Us on
जाति को बांटने का काम कर रही सपा : भूपेंद्र चौधरी

सिराथू ब्लाक परिसर के सभागार में बुधवार को भाजपा ने सक्रिय सदस्यता सम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह और जिले के प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह शामिल हुए। प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से कहा कि समाजवादी पार्टी जाति को बांटने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी की स्थापना दिवस के अवसर पर सक्रिय सदस्यता का सम्मेलन सात दिनों तक विभिन्न जगहों पर आयोजित किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी कभी दो सांसदों की पार्टी हुआ करती थी, आज भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार केंद्र में सरकार चला रही है। कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राहुल गांधी हाथों में संविधान लेकर घूम रहे हैं और संविधान बचाओ की दुहाई दे रहे है। प्रभारी मंत्री ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया। जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने कहा कि आजादी के बाद से देश में सबसे ज्यादा राष्ट्रपति शासन कांग्रेस के शासनकाल में लगा। देश में इमरजेंसी कांग्रेस ने लगाई थी। इस मौके पर काशी क्षेत्र से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी अवधेश चंद्र गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, लाल बहादुर, कोऑपरेटिव के अध्यक्ष शिव मोहन मौर्य, डीसीएफ के चेयरमैन चंद्र दत्त शुक्ल, लवकुश मौर्य, हुबलाल दिवाकर शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।