केबिन में बैठे मिले यातायात पुलिस के अधिकारियों को एसपी ने लगाई फटकार
राजधानी में ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने बिना किसी तामझाम के सड़कों पर जाकर ट्रैफिक व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने ऑटो में सफर करते हुए समस्याओं को देखा और चेकपोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों की...

राजधानी में ट्रैफिक समस्या को देखने ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान बुधवार को बिना किसी तामझाम के सड़कों पर निकले। वे ऑटो में सवार होकर राजधानी से सगुना मोड़ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था को देखा। ट्रैफिक एसपी ने बताया कि अक्सर सरकारी गाड़ी और लाव लश्कर के साथ निरीक्षण करने से पुलिसकर्मी पहले से सतर्क हो जाते हैं। इसे देखते हुए जमीनी हकीकत सामने नहीं आ पाती थी। इसी कारण आम नागरिकों की तरह ऑटो में सफर करते हुए उन्होंने ट्रैफिक की समस्याएं देखा। कई बार शिकायतें आती हैं कि चेक पोस्ट पर तैनात अधिकारी केबिन में बैठे रहते हैं। यातायात एसपी के निरीक्षण के दौरान अलग-अलग पोस्ट पर तैनात सिपाही अपनी ड्यूटी पर तैनात दिखे। डाकबंगला और बाकरगंज स्थित चेकपोस्टों पर पुलिस पदाधिकारी कुर्सी पर आराम फरमाते पकड़े गए। उन्हें ट्रैफिक एसपी ने मौके पर ही कड़ी फटकार लगाई और चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी लापरवाही पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्हें चेतावनी के साथ ही सख्त हिदायत दी गई कि व्यस्त समय में सिपाही के साथ सड़क पर मौजूद रहे। 24 महिला चेक पोस्ट बनाये गये हैं। उसमें 20 चेकपोस्टों की स्थापना हो गई है। वहां महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती और बुनियादी सुविधाओं की कमी जैसे मुद्दों का भी संज्ञान लिया गया। ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से हो रही है कि नहीं इसके लिये सर्वे करवाया जा रहा है। इस सर्वे में डाकबंगला और सगुना मोड़ को दो सेंटर प्वाइंट बनाया गया है। यातायात एसपी ने बताया कि लगभग 40 रूट जिसमें मुख्य रूप से अस्पताल, रेलवे जंक्शन, होटल व अन्य जगहों पर जाने के लिए कितना औसतन समय लगता है इसकी जानकारी सर्वे से मिलेगी।
दो जगहों पर बैठे मिले पुलिसकर्मी
भ्रमण के दौरान कई चौंकाने वाली लापरवाहियां भी सामने आईं। एनसीसी युवाओं की मदद से ट्रैफिक डाटा भी इकट्ठा किया जा रहा है जिससे समस्याओं का सटीक समाधान निकाला जा सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।