Uttar Pradesh Women Basketball Team Advances to Semifinals in National Championship खेल :: बास्केटबाल में यूपी की महिलाएं सेमीफाइनल में, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUttar Pradesh Women Basketball Team Advances to Semifinals in National Championship

खेल :: बास्केटबाल में यूपी की महिलाएं सेमीफाइनल में

Lucknow News - उत्तर प्रदेश की महिला खिलाड़ियों ने अखिल भारतीय बास्केटबाल चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने तमिलनाडु को 63-49 से हराया। पुरुष वर्ग में भी उत्तर प्रदेश ने सीआरपीएफ को 62-43 से हराकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 9 April 2025 11:31 PM
share Share
Follow Us on
खेल :: बास्केटबाल में यूपी की महिलाएं सेमीफाइनल में

उत्तर प्रदेश की महिला खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अखिल भारतीय बास्केटबाल चैंपियनशिप के महिला वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। उत्तर प्रदेश ने तमिलनाडु को 63-49 के अंतर से हराकर यह कामयाबी हासिल की। प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। मेजबान उत्तर प्रदेश ने सीआरपीएफ को 62-43 अंकों से हराया। महिला वर्ग के अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में केरल ने दिल्ली को 52-30, एसएसबी ने पंजाब को 64-44 और राजस्थान ने झारखंड को 51-14 से मात दी। पुरुष वर्ग में पंजाब ने उत्तराखंड को 81-36, महाराष्ट्र ने मध्य प्रदेश को 78-50, राजस्थान ने बीएसएफ को 79-70, सीआईएसफ ने हरियाणा को 86-36, केरल ने चंडीगढ़ को 63-29, आईटीबीपी ने एसएसबी को 49-41 और तमिलनाडु ने हिमाचल प्रदेश को 46-32 से हरा कर क्वार्टर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया। प्रतियोगिता के हैंडबॉल पुरुष वर्ग में एसएसबी ने आंध्र प्रदेश को 70-23, हिमाचल प्रदेश ने चंडीगढ़ को 34-25, उत्तराखंड ने गुजरात को 30-25, केरल ने जम्मू कश्मीर को 31-20, पंजाब ने कर्नाटक को 34-13, उत्तर प्रदेश ने तेलंगाना को 50-16 और ओडिशा ने हरियाणा को 34-16 से शिकस्त दी। महिला हैंडबॉल वर्ग में हरियाणा ने महाराष्ट्र को 31-14, गुजरात ने झारखंड को 17-3, तमिलनाडु ने छत्तीसगढ़ को 32-8 और हिमाचल प्रदेश ने तेलंगाना को 14-11 से हराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।