इंजन फेल न हों, रियल-टाइम ट्रैकिंग बढ़ाएं : जीएम
Prayagraj News - प्रयागराज में एनसीआर के महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी ने रेलवे की लोकोमोटिव की विश्वसनीयता बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान किसी भी ट्रेन का इंजन फेल नहीं होना चाहिए। इसके लिए...

प्रयागराज। लोकोमोटिव रेलवे की रीढ़ होते हैं और इनकी विश्वसनीयता सीधे यात्री और माल परिवहन को प्रभावित करती है। इसी को ध्यान में रखते हुए एनसीआर (उत्तर मध्य रेलवे) के महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी ने बुधवार को मुख्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में कहा कि यात्रा के दौरान किसी भी ट्रेन का इंजन फेल नहीं होना चाहिए। इसके लिए प्रयासों को और तेज करने की जरूरत है। उन्होंने लोकोमोटिव की रियल-टाइम ट्रैकिंग और डायग्नोस्टिक्स सिस्टम को मजबूत करने पर जोर दिया। बैठक में प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर यतेंद्र कुमार ने तकनीकी उन्नयन, नियमित रखरखाव पर बल दिया। वहीं, मुख्य विद्युत लोकोमोटिव इंजीनियर संजीव कुमार ने लोकोमोटिव की स्थिति और उनके प्रदर्शन पर विस्तृत जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।