Illegal Tree Cutting in Gurugram Homeowner Allegedly Fells Five Trees with Wrong Permission गलत एनओसी लेकर तीन की जगह पांच पेड़ काटने का आरोप , Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsIllegal Tree Cutting in Gurugram Homeowner Allegedly Fells Five Trees with Wrong Permission

गलत एनओसी लेकर तीन की जगह पांच पेड़ काटने का आरोप

गुरुग्राम के सिकंदपुर में एक मकान मालिक पर वन विभाग से गलत अनुमति लेकर पांच पेड़ काटने का आरोप है। प्रदूषण के कारण शहर में हरियाली की कमी हो रही है, जबकि वन विभाग नियमों की अनदेखी करते हुए पेड़ काटने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवThu, 10 April 2025 12:18 AM
share Share
Follow Us on
गलत एनओसी लेकर तीन की जगह पांच पेड़ काटने का आरोप

गुरुग्राम। सिकंदपुर में वन विभाग से पेड़ काटने की गलत अनुमति लेकर तीन जगह पांच पेड़ काटने का आरोप है। मकान मालिक ने अपने घर सामने वाले सभी पांच पेड़ों को काट दिया। वन विभाग ने मामले की जांच करने की बात कही है। बता दें कि मिलेनियम सिटी में प्रदूषण के कारण लोगों को साल के 365 दिनों में से 200 दिन तक प्रदूषित हवा में सांस लेने को मजबूर होना पड़ रहा है। शहर को हराभरा करने और जो हरियाली है उसे सुरक्षित करने का जिम्मा जिस विभाग को दे रखा है वही विभाग ने इन हरे-भरे पेड़ों की बलि ले रहा है। एक दिन पहले गांव चक्करपुर में वन विभाग ने बिना किसी जांच पड़ताल के ही मकान मालिक को घर में दो पेड़ काटने की अनुमति दे दी। जबकि मकान मालिक के घर में कोई पेड़ था ही नहीं। आरोप है कि मकान मालिक ने नियमों को अनदेखा करके विभागीय अधिकारियों से मिलीभगत करके घर के बाहर ग्रीन बेल्ट में लगे तीन पेड़ों को काट दिया। ऐसा ही एक ओर मामला अब गांव सिकंदरपुर में भी आया है। गांव सिकंदरपुर में मकान मालिक ने अपने घर के सामने आ रहे तीन पेड़ों को काटने की अनुमति वन विभाग से ले ली। वन विभाग के नियमों के अनुसार अगर कोई पेड़ मकान के नक्शे के अनुसा बने गेट सामने आ रहा है तो उस एक पेड़ को काटने की अनुमति वन विभाग दे देता है, लेकिन अगर पेड़ अन्य जगहों पर है तो उन्हें काटने की अनुमति नहीं दी जाती है। इसके बाद भी वन विभाग के अधिकारियों ने नियमों को अनदेखा करके इन पेड़ों को काटने की अनुमति दे दी। मकान मालिक ने तीन पेड़ काटने की अनुमति ली थी, लेकिन मौके पर उसने पांच पेड़ काट दिए। अब शिकायत के बाद वन विभाग द्वारा जांच करवाने की बात कहीं जा रही है। डीएफओ राजकुमार यादव ने बताया कि सिकंदरपुर में अगर गलत एनओसी अगर दी गई है तो इसकी जांच करवाई जाएगी। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।