नशामुक्ति का संदेश लेकर गुरुग्राम पहुंची साइक्लोथॉन
हरियाणा सरकार ने नशे को समाप्त करने के लिए 'नशामुक्त हरियाणा' अभियान की शुरुआत की है। यह अभियान 25 अप्रैल तक विभिन्न क्षेत्रों में जनजागरण करेगा। मुख्यमंत्री ने हिसार से नशामुक्त साइक्लोथॉन का उद्घाटन...

गुरुग्राम। हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम की शृंखला में हरियाणा सरकार ने प्रदेश से नशे को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से नशा मुक्त हरियाणा अभियान की शुरुआत की है। 25 अप्रैल तक विभिन्न क्षेत्रों में नशे के खिलाफ एक जनजागरण अभियान को मूर्त रूप दे रही। यात्रा ने बुधवार को रेवाड़ी जिले से पटौदी ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों को कवर करते हुए नूंह में प्रस्थान किया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पांच अप्रैल को हिसार जिले से नशामुक्त साइक्लोथॉन का आगाज करते हुए नशे के खिलाफ साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाई थी। प्रदेश के हर जिले में नशामुक्त हरियाणा का संदेश लेकर चल रही उक्त साइक्लोथॉन ने बुधवार को गांव सिधरावली, बिलासपुर व पथरेड़ी में ग्रामीणों को नशा जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहने व आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ व स्वस्थ भविष्य देने का आह्वान किया। इस दौरान यात्रा रुट पर विभिन्न स्थानों पर स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों तथा ग्रामीणों ने साइक्लोथॉन प्रतिभागियों का फूलमाला व पुष्प वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया। डीसी अजय कुमार ने बताया कि इस साइकिल यात्रा का उद्देश्य प्रदेश के सभी युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करना है। उन्होंने जिला के हर वर्ग से एंटी ड्रग साइक्लोथॉन में बढ़चढक़र पंजीकरण कराते हुए सहभागिता करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि साईकिल रैली में भाग लेने वाले साइकिलिस्ट https://uday,haryan a.gov.in/AntiDrug Cyclothon पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराकर साईकिल रैली में भाग लेने का आह्वान किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।