सीबीआई के छापे से मुरादाबाद से संभल तक मचा हड़कंप
Moradabad News - कुन्दरकी में सीबीआई की छापेमारी से हड़कंप मच गया है। फर्जी बैंक खातों का उपयोग करके सरकारी धान की बिक्री से जुड़े एक बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हुआ है। जांच में यह पता चला है कि कई लोग इस धोखाधड़ी...

कुन्दरकी में सीबीआई टीम की छापेमारी से हड़कंप मचा रहा। सीबीआई के रडार पर कई लोगों के नाम सामने आएं हैं। जल्द ही सीबीआई की टीम संदेह के घेरे में आए लोगों की धरपकड़ की कार्रवाई करेगी। बुधवार सुबह कुन्दरकी थाना क्षेत्र के गांव अब्दुल्लापुर में सीबीआई की टीम ने भारी पुलिस बल और बैंक अधिकारियों के साथ तीन युवकों के घरों पर छापा मारा। करीब आठ घंटे तक छापेमारी की कार्रवाई की गई। शुरुआत में गांव के लोगों किसी अनहोनी की आशंका में घिरे रहे। आसपास भीड़ का दबाव बढ़ने पर पुलिस ने स्थानीय लोगों को अपने-अपने घरों को जाने की हिदायत दी, बाद में उन्हें पता चला कि फर्जी बैंक खातों से सरकारी धान बेचकर उसके एवज में मिले धन को निकाला गया। कुंदरकी में सीबीआई टीम की छापेमारी की सूचना कई पुलिस अफसर दबाए रहे। देर रात एसएसपी ने इसकी पुष्टि की। सूत्रों की माने तो जिले का एक युवक इस पूरे नेटवर्क का मास्टरमाइंड है, उसने ही जिले के ही महमूदपुर माफी गांव निवासी एक व्यक्ति को भरोसे में लेकर उसे सरकारी धान बेचकर फर्जी खातों के जरिए रुपए निकाले जाने की बात कही। उसने कहा कि इसके लिए लोगों के बैंक खाते खुलवाने होंगे, जिससे धान बेचकर पैसे ट्रांसफर किए जा सकें।
-------------
लेन-देन करने वाले खाताधारकों को तलब कर सकती है सीबीआई
मुरादाबाद। फर्जीवाड़े को अंजाम देने में 20 खातों का इस्तेमाल किया गया। सीबीआई पूछताछ के लिए उन्हें जल्द बुला सकती है। सूत्रों की मानें, यह फर्जीवाड़ा मुरादाबाद और संभल तक ही सीमित नहीं है बल्कि मंडल के अलावा भी कई अन्य जिले में इसके फैले होने की संभावना है।
--------------
फर्जी खातों में सरकारी धान की रकम से भी जुड़े हो सकते तार!
मुरादाबाद/संभल। मुरादाबाद और संभल में सीबीआई के छापों में फर्जी खातों में सरकारी धान की रकम भेज कर हड़पने से भी तार जुड़े हो सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि इस मामले में आधार से लिंक मिला है कि भुगतान संभल और मुरादाबाद के खातों में किया गया। उन्हीं आधार का इस्तेमाल कर फर्जी बैंक खातों के जरिए सरकारी धान बेचकर और उसके बदले में मिली धनराशि को हड़प लिया गया। इस में एक सुनियोजित ढंग से कई लोगों ने मिल कर फर्जी खातों से एकत्र रकम बंटी। इसमें संभल और मुरादाबाद के कई लोग शामिल हैं। मुरादाबाद जिले में महमूदपुर माफी गांव निवासी व्यक्ति इसका मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। इसने अपने लाडम सराय निवासी रिश्तेदार, जो एक कपड़ा कारोबारी से संपर्क कर करीब 20 और लोगों के बैंक खाते खुलवाए। उनकी पासबुक और एटीएम कार्ड अपने पास रख लिए। इन खातों में ट्रांसफर किए गए रुपयों को भी निकाल लिया गया। वहीं जिन लोगों के नाम पर खाते खोले गए, उन्हें इस लेनदेन की जानकारी तक नहीं हुई। सीबीआई टीम घंटों पूछताछ करने के बाद लेनदेन से जुड़ी बैंक डिटेल्स, पासबुक, मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेज जब्त कर लिए। कुछ लोगों से पूछताछ की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।