नवकार महामंत्र का जाप कर विश्व शांति की कामना की
Sitapur News - महमूदाबाद में विश्व नवकार महामंत्र दिवस का आयोजन दिगम्बर जैन मंदिर में हुआ। जैन संत मुनि सोमदत्त जी महाराज की अगुवाई में धर्मावलंबियों ने नवकार मंत्र का जाप किया और विश्व शांति की कामना की। यह आयोजन...

महमूदाबाद, संवाददाता। विश्व नवकार महामंत्र दिवस के अवसर पर स्थानीय दिगम्बर जैन मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जैन आचार्य के सानिध्य में उपस्थित धर्मावलंबियों ने नवकार महामंत्र का जाप किया और विश्व शांति की कामना की। वैश्विक जैन संस्थाओं की पहल पर पूरे देश में नवकार महामंत्र दिवस मनाया गया। कस्बे के सरावगी वार्ड स्थित श्रीशांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में सुबह जैन धर्मावलंबी जुटे। मंदिर में विराजमान जैन संत मुनि सोमदत्त जी महाराज की अगुवाई में लोगों ने नवकार मंत्र का जाप किया। इसके साथ ही श्री जी का विधिवत पूजन अर्चन और शांतिधारा सम्पन्न हुई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जैन संत मुनि सोमदत्त महाराज ने कहा कि नवकार मंत्र की महिमा अपरंपार है। यह मंत्र वैश्विक शांति के लिए सबसे कारगर उपाय है। पूरे विश्व को इस मंत्र को अपने जीवन में समाहित करना होगा। जैन समाज के अध्यक्ष अनुज जैन ने बताया कि जैन धर्म के 24वे तीर्थंकर भगवान महावीर जन्म कल्याणक पर गुरुवार को दिगम्बर जैन मंदिर से ही भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा परंपरागत मार्गों से होते हुए महावीर उद्यान पहुंचेगी जहां श्री जी का पूजन अभिषेक होगा। तत्पश्चात पुनः मंदिर जी में समाप्त होगी।
इनसेट
वहीं, जिले में सकल जैन समाज की ओर से विश्व कल्याण की भावना से बुधवार को महावीर उद्यान में विश्व नवकार मंत्र दिवस का आयोजन किया गया। वसुधैव कुटुंबकम की भावना से प्रेरित इस आयोजन में विभिन्न क्षेत्रों के सम्मानित व्यक्ति रहे। धर्म, जाति, समुदाय, राज्य और देश की सीमाओं से परे, दुनिया के 108 देशों में इस नवकार महामंत्र का जाप होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।