स्कूल वैन को टक्कर मारने के बाद चालक को दी धमकी
गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। तेज रफ्तार कार चालक ने स्कूल वैन को टक्कर मारने के बाद वैन चालक को धमकी दी। गनीमत रही कि हादसे में वैन में सवार बच्चे व

गुरुग्राम। तेज रफ्तार कार चालक ने स्कूल वैन को टक्कर मारने के बाद वैन चालक को धमकी दी। गनीमत रही कि हादसे में वैन में सवार बच्चे व स्टॉफ को चोट नहीं लगी। आरोपी ने कार चालक ने तीन बार वैन में टक्कर मारी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने बादशाहपुर थाने में मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में नूंह के रोजकामेव निवासी ताहिर ने कहा कि टीकली स्थित एक स्कूल में वैन का चालक है। आठ अप्रैल को करीब साढ़े 12 बजे वह बच्चे व हेल्पर गीता को लेकर चला था। टैंपो स्टेंड पर एक तेज रफ्तार वैगनार ने वैन में पीछे से टक्कर मार दी। जिस पर वैन एक बिजली के खंबे से टकरा गई। गनीमत रही कि वैन में सवार बच्चे व स्टॉफ को चोट नहीं लगी। ताहिर वैन से उतरा और कार चालक से बात की तो उसने ताहिर से गाली-गलौच करते हुए उसके साथ मारपीट करने की कोशिश की। इसके बाद वह उसे धमकी देकर फरार हो गया। ताहिर ने स्कूल से स्टॉफ को बुलाया और अन्य वाहन में बच्चे व स्टॉफ को सकुशल घर पहुंचाया गया। आरोप है कि ताहिर जब वापिस घटनास्थल पर आया और वैन लेकर जाने लगा तो आरोपी ने कार चालक से तीन बार फिर से वैन को टक्कर मार दी। जिसमें ताहिर ने वैन से कूदकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।