Tribute to Freedom Fighter Shyam Narayan Singh on Death Anniversary पढ़ाई छोड़कर आजादी के जंग में कूदने वाले श्यामनारायण सिंह ने कई शिक्षक संस्थानों की नींव रखी, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsTribute to Freedom Fighter Shyam Narayan Singh on Death Anniversary

पढ़ाई छोड़कर आजादी के जंग में कूदने वाले श्यामनारायण सिंह ने कई शिक्षक संस्थानों की नींव रखी

पुण्यतिथि पर याद किए गए स्वतंत्रता सेनानी स्व श्यामनारायण सिंह , जिले के जाने माने स्वतंत्रता सेनानी और कई शिक्षण संस्थानों के संस्थापक रहे स्व श्यामनारायण सिंह की पुण्यतिथि कई जगहों पर मनायी गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादWed, 9 April 2025 11:38 PM
share Share
Follow Us on
पढ़ाई छोड़कर आजादी के जंग में कूदने वाले श्यामनारायण सिंह ने कई शिक्षक संस्थानों की नींव रखी

पुण्यतिथि पर याद किए गए स्वतंत्रता सेनानी स्व श्यामनारायण सिंह एएनएस कॉलेज और एसएन सिन्हा कॉलेज में मनायी गयी पुण्यतिथि जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। जिले के जाने माने स्वतंत्रता सेनानी और कई शिक्षण संस्थानों के संस्थापक रहे स्व श्यामनारायण सिंह की पुण्यतिथि कई जगहों पर मनायी गई। इस मौके पर एएनएस कालेज में स्थापित आदमकद मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। महाविद्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने स्व श्यामनारायण बाबू के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि श्याम नारायण बाबू ग्राम ऐनवां के एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्म लेकर जहानाबाद के सामाजिक, राजनीतिक, शैक्षणिक वातावरण में अपनी जो छाप छोड़ी है, उसकी भरपाई तो कभी नहीं की सकती, लेकिन उनके दिखाए गए रास्ते पर चल कर उनके विचारों को जीवित रखना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डॉ ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि स्व श्याम नारायण बाबू सदैव गरीबों, असहायों, निर्बलों, दलितों और समाज के सबसे अंतिम पंक्ति में रहने वाले लोगों की सेवा को ही अपना जीवन का लक्ष्य बनाया। श्याम नारायण बाबू ने बीच में पढ़ाई छोड़कर महात्मा गांधी के आह्वान पर 1942 में अंग्रेजों के विरुद्ध स्वतंत्रता की लड़ाई में कूद पड़े। गरम दल के नेतृत्व करने के कारण उन्हें जेल जाना पड़ा, जहां उन्हें गंभीर यातनाओं को सहना पड़ा। अपनी शिक्षा तो वे पूरी नहीं कर सके, किंतु शिक्षा के महत्व को वे भलि भांति समझते थे। यही कारण है कि एसएस कालेज, एसएन कालेज, गांधी स्मारक विद्यालय, गौतमबुद्ध उच्च विद्यालय आदि शिक्षण संस्थानों के स्थापना से लेकर संचालन में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस अवसर पर अन्य प्रो अरविंद कुमार सिंह, प्रो शिवप्रकाश सिंह, प्रो शिवशंकर सिंह, प्रो डॉ अखिलेश पाण्डेय, प्रो डॉ रंग नाथ द्विवेदी के अलावा श्यामनारायण बाबू के सुपुत्र अभय कुमार सिंह एवं अखिलेश सिंह ने भी सभा को संबोधित किया। उक्त अवसर पर महाविद्यालय में डा अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में एक क्विज़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें सफल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। उक्त अवसर पर मंच संचालन का कार्य प्रो डॉ राम भवन शर्मा के द्वारा किया गया । इधर स्थानीय एसएन सिन्हा कॉलेज में जानेमाने स्वतंत्रता सेनानी एवं प्रख्यात समाजसेवी श्याम नारायण सिंह की 29वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय में स्थापित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अरुण कुमार रजक ने कहा कि महान विभूति श्याम नारायण सिंह ने ही जहानाबाद के शैक्षणिक विकास की नींव रखी थी। श्याम नारायण सिंह दो महाविद्यालय एवं अनेक विद्यालयों के संस्थापक रहे हैं तथा आजादी के बाद उन्होंने दर्जनों संस्थाओं के संचालन में अपनी माहिती भूमिका निभाई थी। वह एक कर्मठ स्वतंत्रता सेनानी थे। महाविद्यालय के वित्तेक्षक प्रो. (डॉ.) सुबोध कुमार झा ने कहा कि श्याम नारायण बाबू ने राष्ट्र की स्वतंत्रता में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की एवं इसके लिए वह जेल भी गए थे। फोटो- 09 अप्रैल जेहाना- 23 कैप्शन- अनुग्रह नारायण महाविद्यालय में श्याम बाबू के मूर्ति पर माल्यार्पण करते शिक्षक।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।