Muslim Leaders Call for Legal Protection of Minorities at Conference in Patna अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए बने कानून, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsMuslim Leaders Call for Legal Protection of Minorities at Conference in Patna

अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए बने कानून

जहानाबाद, निज संवाददाता उन्होंने कहा कि 80 के दशक तक देश में दलितों एवं आदिवासियों की जो दशा थी वहीं आज माइनोरीटीज़ विशेष कर इसके कमजोर तबको की है।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादWed, 9 April 2025 11:37 PM
share Share
Follow Us on
अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए बने कानून

जहानाबाद, निज संवाददाता ऑल इंडिया यूनाईटेड मुस्लिम मोर्चा, जकात भवन ट्रस्ट एवं सेन्टर फॉर पीस के ज्वाइन्ट बैनर तले आगामी 20 अप्रैल को बापू सभागार पटना में मिल्लत बचाव, मुल्क बचाव कांफ्रेन्स किया जाएगा। प्रेस कॉफ्रेन्स में ऑल इंडिया यूनाईटेड मुस्लिम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता हाफिज गुलाम सरवर ने कहा कि नाकारात्मक रजनीति से देश एवं देशवासियों को निजात दिलाने के लिए आयोजित इस प्रोग्राम में माइनोरीटीज के लिए कानूनी सुरक्षा की मांग उठाई जाएगी। उन्होंने कहा कि 80 के दशक तक देश में दलितों एवं आदिवासियों की जो दशा थी वहीं आज माइनोरीटीज़ विशेष कर इसके कमजोर तबको की है। 1989 में तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी ने अत्याचार निवारण एक्ट नाम से स्पेशल प्रोटेक्सन एक्ट बनाया था जिसमें दलितों एवं आदिवासियों को शामिल किया गया और इसे एससी / एसटी एक्ट कहा गया। इस एक्ट द्वारा अत्याचार से कमज़ोर तबको की सुरक्षा के लिए जो शर्ते तय की गई है उसमें आज माइनोरीटीज के कमजोर तबके भी फिट नजर आते है। यहीं वह एक्ट है जो नफरत एवं दंगे फसाद की राजनीति से देश को निजात देगा अगर इस एक्ट में दलितों एवं आदिवासियों के साथ माइनोरीटीज विशेषकर इनके कमजोर तबकों को शामिल कर दिया जाए। फोटो- 09 अप्रैल जेहाना- 25 कैप्शन- शहर स्थित जाफरगंज मोहल्ले के एक निजी रेस्ट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते ऑल इंडिया यूनाइटेड मुस्लिम मोर्चा के नेता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।