Daily Inspection of Open Drains and Manholes Initiated by Municipal Commissioner अधिकारी प्रतिदिन खुले नाले और मैनहोल की जांच करेंगे , Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsDaily Inspection of Open Drains and Manholes Initiated by Municipal Commissioner

अधिकारी प्रतिदिन खुले नाले और मैनहोल की जांच करेंगे

नगर आयुक्त ने नगर निगम के कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की और खुले नाले एवं मैनहोल की दैनिक जांच करने का निर्णय लिया। स्वच्छ सर्वेक्षण और मानसून पूर्व तैयारियों के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए गए। 1 मई...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 9 April 2025 11:49 PM
share Share
Follow Us on
अधिकारी प्रतिदिन खुले नाले और मैनहोल की जांच करेंगे

अधिकारी प्रतिदिन खुले नाले और मैनहोल की जांच करेंगे। अदालतगंज तालाब परिसर में बुधवार को नगर आयुक्त ने नगर निगम के कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की। स्वच्छ सर्वेक्षण की आने वाली टीम एवं मानसून पूर्व नालों की स्थिति को लेकर नगर आयुक्त द्वारा पदाधिकारी एवं कर्मियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि गार्बेज फ्री सिटी एवं वाटर प्लस सिटी टीम के आने के पूर्व सभी मापदंडों का पालन उचित तरीके से हो इसके लिए कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। नगर आयुक्त की ओर से वार्डवार सफाई की समीक्षा भी की गई। मैनहॉल कैचपीट की कम सफाई वाले वार्डों को विशेष सफाई करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही खुले नाले, मैनहॉल एवं कैचपीट की उड़ाही और उसकी जांच पदाधिकारी द्वारा निरंतर करने का टॉस्क दिया।

1 मई से मुख्यालय की टीम करेगी जांच : नगर आयुक्त द्वारा सभी पदाधिकारी को यह निर्देश दिया गया कि वह अपने निगरानी में सभी कार्य को पूर्ण करें। 1 मई से मुख्यालय स्तर से जांच टीम सभी वार्डों में किए गए नाला उड़ाही की जांच करेगी। निगम क्षेत्र को 19 जोन में बांट कर इतनी ही टीम बनायी जायेगी। बैठक में सभी अपर नगर आयुक्त, उपनगर आयुक्त, कार्यपालक पदाधिकारी, सभी कार्यपालक अभियंता, सिटी‌ मैनेजर, सीएसआई, सभी वार्डों के इंस्पेक्टर एवं सुपरवाइजर सहित कई निगम कर्मी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।