एनआईटी-तीन इलाके में सड़क अतिक्रमण हटाया
फरीदाबाद में नगर निगम के तोड़फोड़ दस्ते ने एनआईटी-तीन इलाके में अवैध झुग्गियों और दुकानों के सामने बने रैंप तोड़ दिए। इससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। यह अभियान सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने के लिए चलाया गया...

फरीदाबाद। नगर निगम के तोड़फोड़ दस्ते ने बुधवार दोपहर को सड़क किनारे बनी झुग्गियों और दुकानों के सामने से रैंप तोड़ दिए। इससे लोगों में अफरा-तफरी मची रही। विभाग के दस्ते ने यहां बनी काफी संख्या में झुग्गियों को हटा दिया। नगर निगम का दस्ता बुधवार दोपहर करीब 1:00 बजे एनआईटी-तीन इलाके में अतिक्रमण हटाने पहुंच गया था। यहां रोड किनारे बनीं झुग्गियों को हटा दिया। इससे यहां झुग्गी बनाकर रह रहे लोगों में हड़कंप मचा रहा। ये लोग यहां झुग्गी में रहकर लोहे का सामान और मटके बेच रहे थे। इसी तरह निगम के दस्ते ने एनआईटी-तीन में दुकानों के सामन बने रैंप तोड़ दिए। इनसे सड़क किनारे अतिक्रमण हो रहा था। अतिक्रमण के खिलाफ चली मुहिम से दो घंटे तक लोगों में हड़कंप मचा रहा। जाम को देखते हुए निगम ने यह अभियान चलाया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।