एनएसयूआई का स्थापना दिवस मनाया
पौड़ी। बुधवार को एनएसयूआई का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान एनएसयूआई पदाधिकारियों ने कहा कि एनएययूआई छात्रों की आवाज उठाने का काम करता है।

बुधवार को एनएसयूआई का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान एनएसयूआई पदाधिकारियों ने कहा कि एनएसयूआई छात्रों की आवाज उठाने का काम करता है। इस दौरान कई छात्र-छात्राओं ने एनएसयूआई की सदस्यता भी दी। बुधवार को बीजीआर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में एनएसयूआई का स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर प्रदेश महासचिव अंकित सुंद्रियाल ने कहा कि एनएसयूआई को 55 साल पूरे हो गए हैं। प्रदेश सचिव मुकुल कुमार ने कहा कि शिक्षा, समानता और लोकतंत्र की भावना को लेकर एनएसयूआई ने हर मोर्चे पर संघर्ष किया और बदलाव की राह बनाई है, यह सिर्फ एक संगठन नहीं बल्कि हर छात्र-छात्राओं की उम्मीद, हक व आवाज है। छात्र संघ सचिव अमन नेगी और छात्र संघ सह सचिव संदीप चौधरी ने कहा की उनके द्वारा किए गए चुनावी वादे कुछ पूर्ण हो चुके हैं और कुछ जल्द ही पूर्ण हो जाएंगे। सदस्यता लेने वालों में योगेश, कुनाल, दीक्षा, जीत, लोकेश, अखिल आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।