Land Disputes Resolved at Haidarnagar Police Station Day हैदरनगर में थाना दिवस पर किया आठ मामलों का निपटारा, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsLand Disputes Resolved at Haidarnagar Police Station Day

हैदरनगर में थाना दिवस पर किया आठ मामलों का निपटारा

हैदरनगर, प्रतिनिधि। स्थानीय थाना कार्यालय में बुधवार को थाना दिवस पर दर्जनों मामले के फरियादी ने अपने भूमि,नाली व गली संबधित समस्याओं से संबधित मामलो

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूWed, 9 April 2025 04:19 PM
share Share
Follow Us on
हैदरनगर में थाना दिवस पर किया आठ मामलों का निपटारा

हैदरनगर, प्रतिनिधि। स्थानीय थाना कार्यालय में बुधवार को थाना दिवस पर दर्जनों मामले के फरियादी ने अपने भूमि, नाली व गली से संबधित समस्याओं को लेकर आवेदन दिया। अंचल अधिकारी संतोष कुमार के अलावे प्रशिक्षु आईपीएस सह थाना प्रभारी दिव्यांश शुक्ल, एसआई अफजल अंसारी व अन्य पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में इन मामलों की गहन समीक्षा की गई। जिसमें दोनों पक्षों की सहमति से कुल आठ मामलों को निपटारा करने में उन्हें सफलता मिली है। उन्होंने विभिन्न गांवों से आये फरियादियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन के अधिकारी उनकी समस्याओं कोहर संभव निपटारा करनाने के प्रति कृतसंकल्पित है। दोनों पक्षों की सहमति से ही कोई भी मामला सुलझाना संभव होगा। उन्हें भी मुख्य राह पर चलकर आपसी समन्वय स्थपित करने में ही भलाई है। इससे व्यर्थ कोर्ट कचहरी का चक्कर और खर्च वहन करने से भी राहत मिल सकेगी। उन्होंने निर्भिकता के साथ प्रत्येक थाना दिवस पर सभी पदाधिकारी के समक्ष अपने मामले व समस्या को रखने की सलाह भी लोगों का दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।