Workshop on Relieving Exam Stress for Children Under Samagra Shiksha Abhiyan बच्चों को तनाच से मुक्त रखने की दी जानकारी, Pauri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsWorkshop on Relieving Exam Stress for Children Under Samagra Shiksha Abhiyan

बच्चों को तनाच से मुक्त रखने की दी जानकारी

पौड़ी। समग्र शिक्षा अभियान के तहत परीक्षा के तनाव से मुक्ति के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में अभिभावकों व शिक्षकों को बच्चों को तना

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीWed, 9 April 2025 04:19 PM
share Share
Follow Us on
बच्चों को तनाच से मुक्त रखने की दी जानकारी

समग्र शिक्षा अभियान के तहत परीक्षा के तनाव से मुक्ति के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में अभिभावकों और शिक्षकों को बच्चों को तनाव से मुक्त रखने की जानकारियां दी गईं। बुधवार को प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी और पालिका अध्यक्ष हिमानी नेगी ने किया। कार्यशाला में डाइट चड़ीगांव के डा.शिवप्रसाद भारद्वाज, डा.जगमोहन सिंह, भारतभूषण परमार ने अभिभावकों व शिक्षकों को बच्चों को तनाव से मुक्त रखने की विस्तार से जानकारियां दीं। मुख्य अतिथि विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि बच्चा हमेशा परिवार से सीखता है और यदि परिवार में उसका सही पालन पोषण हो और उसके साथ मित्रता के साथ रहा जाए तो वह जीवन में सफल होता है। नगर पालिका अध्यक्ष हिमानी नेगी ने कहा कि स्कूल में सैकड़ों बच्चे एक अध्यापक के पास होते हैं जबकि अभिवावक एक या दो बच्चों को ही देखता है इसलिए अभिभावक की ज्यादा जिम्मेदारी है कि वह बच्चों के अंदर तनाव न आने दे। मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी नागेंद्र बर्त्वाल ने कार्यशाला का महत्व बताते हुए कहा कि हमें वर्ष भर बच्चों को इस माहौल में रखना चाहिए कि उन्हें परीक्षा के समय तनाव न हो। डीईओ माध्यमिक शिक्षा पौड़ी रणजीत सिंह नेगी ने कहा कि आज का बच्चा ही कल का भविष्य है। बच्चों को तनाव मुक्त रखना हम सभी के सामाजिक जिम्मेदारी है इसके लिए अध्यापक के साथ विभाग को भी जिम्मेदारी लेनी होगी। कार्यक्रम में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग दिल्ली की ओर से हिमांशु सागर, तन्नू सोलंकी, जिला क्रीड़ा समवयंक योगंबर सिंह नेगी, समग्र शिक्षा से गरिमा व्यास, रीना रावत, सोनाली, सुषमा, मनोज कुमार आदि शामिल थे। संचालन जयदीप रावत और भवान सिंह नेगी ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।