Major Police Transfers in Badaun 33 Head Constables and Constables Reassigned for Misconduct बिसौली सर्किल के दागी हेडकांस्टेबलों व सिपाहियों पर नकेल, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsMajor Police Transfers in Badaun 33 Head Constables and Constables Reassigned for Misconduct

बिसौली सर्किल के दागी हेडकांस्टेबलों व सिपाहियों पर नकेल

Badaun News - बदायूं में 33 हेड कांस्टेबल और सिपाहियों का स्थानांतरण किया गया। एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने इस्लामनगर, फैजगंज बेहटा, वजीरगंज और बिसौली थानों में तैनात पुलिसकर्मियों को दूसरे सर्किल में भेजा। ये...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 9 April 2025 04:18 PM
share Share
Follow Us on
बिसौली सर्किल के दागी हेडकांस्टेबलों व सिपाहियों पर नकेल

बदायूं। हिन्दुस्तान टीम। आखिरकार बिसौली सर्किल में लंबे समय से तैनात 33 हेडकांस्टेबल व सिपाहियों के एसएसपी ने सर्किल बदल दिये। सालों से बिसौली सर्किल के इस्लामनगर, फैजगंज बेहटा, वजीरगंज थाने और बिसौली कोतवाली में ही नौकरी करने वाले हेडकांस्टेबल व सिपाहियों को दूसरे सर्किल में भेजा है। इसमें से कई सिपाही व दीवान दागी हैं, जिन माफियाओं के इशारे पर काम का आरोप भी लगते रहे।

एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने आठ हेड कांस्टेबल और 25 कांस्टेबल के तबादले कर दिए। सबसे ज्यादा 12 पुलिसकर्मी इस्लामनगर थाने से हटाए गए हैं। इसके बाद फैजगंज बेहटा से 10, वजीरगंज से सात और बिसौली से चार पुलिसकर्मियों को बदला गया है। एसएसपी ने यह कदम उन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए उठाया है, जो कई सालों से एक ही थाने या सर्किल में तैनात थे। बिसौली सर्किल के थानों बिसौली, फैजगंज बेहटा और वजीरगंज में लंबे समय से एक ही जगह पर तैनाती बनाए रखने का खेल चल रहा था। इस्लामनगर थाना भी इसी वजह से चर्चा में था। जब अफसरों को इसकी जानकारी मिली तो सभी पुलिसकर्मियों का रिकॉर्ड खंगाला गया। इसके बाद कार्रवाई करते हुए सभी को सिविल लाइंस, बिल्सी, उझानी और हजरतपुर जैसे अन्य थानों में भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।