कैंपस में बंधक बनाकर मारपीट में तीन छात्र बरी
Meerut News - मेरठ में सीसीएसयू कैंपस में 2019 में बीटेक छात्र देवेंद्र वार्ष्णेय के साथ हुई मारपीट के मामले में तीनों आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया गया है। देवेंद्र ने कहा कि वह घटना के समय सो रहा था और आरोपियों का...

मेरठ। सीसीएसयू कैंपस में नवंबर 2019 में बीटेक छात्र देवेंद्र वार्ष्णेय को हॉस्टल के कमरे में बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में तीनों आरोपी दोषमुक्त कर दिए गए हैं। एफआईआर में देवेंद्र ने एमपी हॉस्टल में घटना का हवाला देते हुए दिवाकर सिंह, अक्षय बैंसला और कार्तिक जिंदल पर तमंचे के बल पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे। एसीजेएम सक्षम द्विवेदी ने तीन अप्रैल को साक्ष्य एवं गवाहों के बयानों के आधार पर तीनों आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया। कोर्ट में देवेंद्र ने कहा वह घटना के वक्त केपी हॉस्टल में सो रहा था। कुछ लोगों ने दरवाजा खटखटाया। जैसे ही दरवाजा खोला तो पांच-छह लोगों ने उसे दबोच लिया। शोर मचाने पर हमलावर भाग गए। देवेंद्र ने कहा कि वह दिवाकर सिंह, कार्तिक जिंदल और अक्षय बैंसला को अच्छी तरह से जानता है और ये मारपीट करने वाले नहीं थे। देवेंद्र के अनुसार उसने यह बात वार्डन को बताई और उनके कहने पर मेडिकल थाने में तहरीर दी। देवेंद्र ने कोर्ट में स्वीकारा कि उसने यह तहरीर वार्डन के दबाव में दी थी। यह घटना कैंपस में सबसे चर्चित रही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।