यौमे इन्हेदामे जन्नतुल बकी पर निकाला जुलूस
Amroha News - हसनपुर। सैद नगली कस्बे में सोमवार को यौमे इन्हेदामे जन्नतुल बकी के सिलसिले से शिया समुदाय ने एक मातमी जुलूस निकाला। जुलूस पीरजी इमामबारगाह से शुरू

सैद नगली कस्बे में सोमवार को यौमे इन्हेदामे जन्नतुल बकी के सिलसिले से शिया समुदाय ने एक मातमी जुलूस निकाला। जुलूस पीरजी इमामबारगाह से शुरू हुआ और सभी स्थानीय इमामबारगाह होते हुए हुसैनी चौक पहुंचा। तकरीर करते हुए डा.अहमद मुर्तजा ने बताया कि लगभग 100 साल पहले सऊदी अरब के मदीना शहर में बने कब्रिस्तान जन्नतुल बकी में बनी कब्रों पर सऊदी हुकूमत ने बुलडोजर चलवाकर तुड़वा दिया था। प्यारे नबी की बेटी सैय्यदा फातेमा जेहरा और बहुत से मासूमीन की कब्रों को तुड़वाया था, जिसके गम में हर साल शिया समुदाय जुलूस निकालता है और सऊदी हुकूमत से मांग करता है कि जल्द कब्रों को दोबारा बनवाया जाए। जुलूस हुसैनी चोक से चलकर इमामबारगाह दादे वाले पर आकर खत्म हुआ। जुलूस के दौरान नोहे मिसाल अब्बास व नवाबुल हसन आदि ने पढ़े। जुलूस के बाद राष्ट्रपति के नाम प्रभारी निरीक्षक सैदनगली दिनेश शर्मा को ज्ञापन सौंपा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।