गंगा किनारे लगेगा लोक संगीत का मेला
Varanasi News - वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर बड़ी शीतला माता के वार्षिक शृंगार महोत्सव में लोक संगीत का मेला लगेगा। 11 से 15 अप्रैल तक चलने वाले इस पांच दिवसीय समारोह में 108 कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। गायक मनोज...

वाराणसी, मुख्य संवाददाता। दशाश्वमेध घाट स्थित बड़ी शीतला माता के वार्षिक शृंगार महोत्सव में लोक संगीत का मेला लगेगा। पांच दिवसीय समारोह में 11 से 15 अप्रैल तक शास्त्रीय संगीत की नृत्य विधा के कलाकारों की विशेष हाजिरी भी दरबार में लगेगी।
पांच निशाओं में पूर्वांचल सहित बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश से कुल 108 कलाकार प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम संयोजक कन्हैया दुबे ‘केडी ने बताया कि अब तक 84 कलाकारों की स्वीकृति मिल चुकी है। गायक से सांसद बने मनोज तिवारी महोत्सव की पहली अथवा दूसरी निशा में प्रस्तुति देंगे। वहीं परंपरा के अनुसार गोरखपुर के नंदू मिश्रा और बिहार के भरत शर्मा व्यास अंतिम निशा में हाजिरी लगाएंगे। अब तक जिन कलाकारों की सहमति मिल चुकी है उनमें कथक नर्तक पं. माता प्रसाद मिश्र, रविशंकर मिश्र, डॉ. ममता टंडन, रुद्रशंकर मिश्र, साम्भवी सेठ, मांडवी सिंह हैं। वहीं शहनाई वादकों में दुर्गा प्रसन्ना और महेंद्र प्रसन्ना हैं। गायकों में डॉ. अमलेश शुक्ल ‘अमन, बाल कलाकार यथार्थ दुबे, गोविंद गोपाल, चंद्रकांत त्रिपाठी, शैलबाला सरकार, राजन तिवारी, राजेश तिवारी, व्यास मौर्य, निधि मिश्रा, स्नेहा अवस्थी, ओम तिवारी, अर्चना तिवारी, रमेश पांडेय, अंशिका, उजाला विश्वकर्मा, शिप्रा घोष, गीतांजलि, अमलेश पांडेय, पूजा मोदनवाल, अपर्णा मौर्या, ज्योति माही, पारुल नंदा, वर्षा, सरस्वती कृष्णमूर्ति, पिंकी मिश्रा, प्रियांशु, दिव्या दुबे, अदिति शर्मा, सुनील चौबे सांवला प्रमुख हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।