गैंगरेप का बनाया वीडियो, दर्ज होगा केस
Basti News - बस्ती में विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट ने दो आरोपियों के खिलाफ नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म और वीडियो वायरल करने की धमकी के मामले में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। पीड़िता की मां ने अदालत में कहा...

बस्ती। विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट विनोद कुमार की अदालत ने दो आरोपियों के विरुद्ध नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, वीडियो बनाकर वॉयरल करने की धमकी देने के मामले में एवं शेष छह के विरुद्ध मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज करने का आदेश थानाध्यक्ष रुधौली को दिया है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता की मां ने अधिवक्ता अजय कुमार दुबे के माध्यम से कोर्ट में प्रार्थना-पत्र देकर कहा है कि उसके गांव के नितीश व अजय उसकी लड़कियों को घर के बाहर निकलने पर छेड़खानी करते रहते हैं। तीन फरवरी 2025 समय करीब 7:30 बजे रात्रि में उसकी एक लड़की गांव के बाहर शौच करने गई थी। वहां पहले से मौजूद नितीश व अजय ने डरा धमकाकर पुत्री के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया। धमकी देते हुए कहे कि कहीं शिकायत की तो वीडियो वॉयरल कर दूंगा। पीड़िता घर आई और आपबीती बताई। आरोपियों के घर उलाहना देने गई तो दोनों के घरवालों ने गाली व धमकी देते हुए भगा दिया। उसी दिन समय 8:50 बजे रात्रि में नितीश, लवली, नितीश की मां, सोमनाथ, रमानू, अजय, अमन व सोमनाथ की पत्नी एकराय होकर लाठी-डंडा से घर में घुसकर मारा-पीटा तथा घर में रखा सामान तोड़ दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।