Ghazipur Schools to Establish Libraries for Enhanced Learning 638 परिषदीय के छात्रों को मिलेगा लाइब्रेरी की सुविधा, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsGhazipur Schools to Establish Libraries for Enhanced Learning

638 परिषदीय के छात्रों को मिलेगा लाइब्रेरी की सुविधा

Ghazipur News - गाजीपुर में 2269 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। अब 638 विद्यालयों में पुस्तकालय बनाए जाएंगे, जिससे छात्रों को बेहतर पढ़ाई का अवसर मिलेगा। बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। बजट मिलने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरTue, 8 April 2025 02:12 PM
share Share
Follow Us on
638 परिषदीय के छात्रों को मिलेगा लाइब्रेरी की सुविधा

गाजीपुर, संवाददाता। जनपद में 2269 परिषदीय विद्यालय संचालित होते है। इन विद्यालयों में शासन की ओर से बेहतर पढ़ाई लिखाई को लेकर लगातार नयी नयी कवायद की जा रही है। जिससे परिषदीय विद्यालय निजी विद्यालयों से भी बेहतर हो सके। अब 638 परिषदीय विद्यालयों में पुस्तकालय बनेंगे। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है। जिससे विद्यालयों में बेहतर पढ़ाई की व्यवस्था करायी जा सके। बीएसए हेमंत राव ने बताया कि 638 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय में लाइब्रेरी बनायी जाएगी। इसके लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया गया है। बजट की धनराशि मिलते ही कार्य शुरू कराया जाएगा। लाइब्रेरी खुलने से छात्रों को किताबी ज्ञान के साथ ही अन्य जानकारी मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।