संभागीय खाद्य नियंत्रक ने क्रय केंद्र का किया निरीक्षण
Mau News - आजमगढ़ मंडल के खाद्य नियंत्रक और विपणन अधिकारी ने गोंठा मंडी में गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों की उपज के लिए उचित मूल्य सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया और खरीद प्रक्रिया की...

दोहारीघाट(मऊ),हिन्दुस्तान संवाद। आजमगढ़ मंडल के संभागीय खाद्य नियंत्रक राजीव मिश्र और जिला विपणन अधिकारी विनय प्रताप सिंह ने गोंठा मंडी परिसर में बने तीनों गेहूं क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने केंद्र पर रखे गए स्टॉक रजिस्टर, किसानों से संबंधित अभिलेख तथा अन्य व्यवस्थाओं की गहनता से पड़ताल की। मौके पर मौजूद केंद्र प्रभारियों से गेहूं खरीद की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की। गोंठा मंडी परिसर में विपणन शाखा के तीन गेहूं क्रय केंद्र बनाए गए हैं। केंद्र पर इस समय गेहूं खरीद ने रफ्तार पकड़ ली है। मंगलवार को खरीद का औचक निरीक्षण करने आजमगढ़ मंडल के संभागीय खाद्य नियंत्रक राजीव मिश्र और जिला विपणन अधिकारी विनय प्रताप सिंह के साथ औचक निरीक्षण करने पहुंच गए।निरीक्षण के दौरान संभागीय खाद्य नियंत्रक राजीव मिश्र ने कहा कि विभाग किसानों की उपज का वाजिब मूल्य दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। सभी खरीद केंद्रों पर पारदर्शिता एवं समयबद्धता से कार्य किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्रों पर किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत हुई तो प्रभारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। प्रथम और तृतीय के केंद्र प्रभारी रामभवन ने दोनों अधिकारीयों को अवगत कराया कि गेहूं खरीद की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्रथम पर आठ किसानों से 341.50 और तृतीय पर एक किसान से 21.50 कुंतल गेहूं की तौल कराई जा चुकी है। वहीं द्वितीय के केंद्र प्रभारी संतोष त्रिपाठी ने बताया कि 13 किसानों से 405 कुंतल खरीद की जा चुकी है। इसमें अब अब तक तीन किसानों का भुगतान हो चुका है। अधिकारीयों को तीनों केंद्रों पर तौल, भंडारण तथा भुगतान की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। इस मौके पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी विनय प्रताप सिंह ने बताया कि किसानों की सहूलियत के लिए मंडी परिसर में पेयजल, बैठने की व्यवस्था समेत सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।