Local Residents Distressed by Tractor Speed in Khaira ट्रेक्टरों की रफ्तार से आम लोग परेशान, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsLocal Residents Distressed by Tractor Speed in Khaira

ट्रेक्टरों की रफ्तार से आम लोग परेशान

ट्रेक्टरों की रफ्तार से आम लोग परेशान ट्रेक्टरों की रफ्तार से आम लोग परेशानट्रेक्टरों की रफ्तार से आम लोग परेशानट्रेक्टरों की रफ्तार से आम लोग परेशान

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईTue, 6 May 2025 04:33 AM
share Share
Follow Us on
ट्रेक्टरों की रफ्तार से आम लोग परेशान

ट्रेक्टरों की रफ्तार से आम लोग परेशान ट्रेक्टरों की रफ्तार से आम लोग परेशान खैरा, निज संवाददाता खैरा के विभिन्न नदियों से हो रहे बालू का उठाव ट्रेक्टरों द्वारा दिन-रात किया जा रहा है ।लेकिन ट्रेक्टरों में बालू लदा हुआ हो अथवा खाली हो एक जैसी रफ्तार उसकी रहती है। स्थानीय लोगों को सड़क के किनारे हो अथवा सड़क पार करना हो हमेशा दुर्घटना का संकट बना रहता है। खैरा के ग्रामीण क्षेत्रों में बहुतो की संख्या में मधुमेह के रोगी है मगर वे बरसों से सड़क पर मॉर्निंग वॉक करने के लिए नहीं निकलते हैं। उनका जीवन संकट में पड़ गया है ।

प्राइवेट स्कूल जाने वाले बच्चों का बाहन वह भी खतरे से खाली नहीं रहता है। बड़ी बाग से ट्रैक्टर आता हो अथवा नरियाना घाट से आता हो खैरा बाजार हो अथवा ग्रामीण क्षेत्र हो ट्रैक्टरों की रफ्तार एक जैसी रहती है । बड़ी बाग चौक प्रखंड मुख्यालय चौक गोपालपुर चौक हो अथवा खैरा चौक ट्रैक्टर चालक की रफ्तार एक जैसी इनकी मनमानी रहती हैं । पर नियंत्रण करने की आवश्यकता है । स्थानीय ग्रामीण उसके इस हरकत से परेशान रहते हैं। खैरा के सड़कों पर 24 घंटे में इसकी हरकत रहती है । यहां यह जानकारी दें कि बरनार नदी के जीत झिगोई बालू घाट जोगा झिगोई कोल्हुआ आदि से निकलने वाले वाहनों की रफ्तार भी एक जैसे ही रहती है। गांव के बच्चे अचानक सड़क पार करते हैं उनका भी जीवन संकट में रहता है । महायज्ञ में राम अवतार की कथा मानस विशारद का प्रवचन फोटो-15 : महायज्ञ में राकथा का प्रवचन देते साध्वी राधिका किशोरी खैरा, निज संवाददाता चौहान डीह गांव के शिवालय के प्रांगण में महायज्ञ मंच पर अयौध्या से पधारी साध्वी राधिका किशोरी के प्रवचन को सुनने के लिए सैकड़ो की संख्या में स्थानीय ग्रामीण प्रतिदिन श्रवण कर रहे हैं ।अपने प्रवचन में उन्होंने कहा कि त्रेता युग में अयौध्या के राजा चक्रवर्ती दशरथ को महर्षि वशिष्ठ ने पुत्रेष्टि यज्ञ करने की सलाह दिया । उन्होंने ऐसा ही किया । यज्ञ के बाद तीनों रानियो से चार पुत्र का जन्म हुआ । भगवान राम के अवतरित होने की सूचना से अयौध्या के घर-घर में खुशियां छा गई । सभी देव एवं देवियों ने पुष्प की वर्षा की। और सभी पुलकित हो उठे। यह देखकर माता पार्वती ने महादेव से पूछी की अयोँध्या में राम का जन्म हुआ है । तब उन्होंने कहा कि भगवान का जन्म नहीं होता है बल्कि उनका अवतार होता है और उनका बास हर प्राणियों के आत्मा में रहता है। राम चारों भाईयो ने अल्प समय में ही सभी अस्त्र- शास्त्र के हर प्रकार की विद्या हासिल कर लिया । कुछ दिनों बाद ब्रह्म ऋषि विश्वामित्र राम लखन को लेने के लिए अयौध्या पहुंचे । क्योंकि उनके यज्ञ में असुर समूह बिघ्न डालता था । राजा दशरथ संकट में पड़ गए ।लेकिन वे वचन से बन्ध गए थे । इसलिए उन्हें राम लखन को ब्रह्म ऋषि विश्वामित्र को यज्ञ की रक्षा के लिए भेजना पड़ा । मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने उनके यज्ञ की सुरक्षा सफलतापूर्वक किया और निर्भय होकर विश्वामित्र का यज्ञ अनुष्ठान पूरा हुआ ।इसके बाद दोनों भाई सहित सीता स्वयंवर में जनकपुर पहुंचे । झाझा में श्यामल सिन्हा अंडर-16 टूर्नामेंट शुरू, पांच जिलों की टीमें आमने-सामने झाझा, नगर संवाददाता झाझा में श्यामल सिन्हा अंडर-16 टूर्नामेंट आज से शुरू हो रहा है। पांच जिलों की टीमें आमने-सामने होंगी। बिहार ्त्रिरकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में उक्त अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन जमुई जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा झाझा के रेलवे चंदवारी मैदान में किया जा रहा है। इसमें जमुई, भागलपुर, बांका, मुंगेर और लखीसराय की टीमें हिस्सा ले रही हैं। आज इन टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य युवा खिलाडि़यों को बेहतर मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभा को निखारना है। आयोजन से पहले मैदान और अन्य आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। झाझा रेलवे स्टेशन क्लब के सीनियर खिलाड़ी अमित कुमार ने जानकारी दी कि टर्फ विकेट की तैयारी बीते एक सप्ताह से की जा रही थी और अब यह पूरी तरह मैच के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि खिलाडि़यों को बेहतर खेल अनुभव देने के लिए आयोजन समिति ने समर्पित होकर कार्य किया है। टूर्नामेंट को लेकर स्थानीय क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्साह है और दर्शकों की अच्छी संख्या में मैदान में पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। इस आयोजन से न केवल प्रतिभाशाली खिलाडि़यों को मौका मिलेगा, बल्कि क्षेत्रीय क्रिकेट को भी नया आयाम मिलेगा। नल-जल योजना बनी मज़ाक, यादव टोला जावातरी में 2 साल से पानी को तरस रहे लोग फोटो- 16 : अधूरा पड़ा कार्य बरहट, निज संवाददाता सरकार की महत्वाकांक्षी हर घर नल जल योजना प्रखंड के नुमर पंचायत वार्ड नं-04 यादव टोला जावातरी में मजाक बनकर रह गई है । जहां एक ओर जिला के पदाधिकारी इस योजना की समीक्षा करने तथा पानी की समस्या से निजात दिलाने की बात करते नहीं थकते वहीं दूसरी ओर गांव के हालात जमीनी हकीकत को उजागर कर रहे हैं।गांव के लोगों का कहना है कि 2 साल से न तो उनके घरों में पानी आ रहा है और न ही कोई अधिकारी इस समस्या के समाधान में रुचि ले रहा है।जबकि इस गांव में 2 हजार से अधिक लोगों की आबादी है।लेकिन पानी के लिए उन्हें दर-दर भटकना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि दो साल पहले नल-जल योजना के तहत उनके घरों में पाइप तो लगा दिए गए, लेकिन अब तक एक बूंद भी पानी नहीं आया। यहां तक कि लगाए गए नल टूट चुके हैं और किसी का ध्यान इस ओर नहीं है। अधूरा काम कर भाग गया संवेदक - वार्ड सचिव नवल यादव ग्रामीण गौतम कुमार, महेश यादव,चिंटू यादव ,मकेश्वर यादव, अधिक यादव, मंटू यादव, ब्रहमदेव यादव, और नगीना यादव ने बताया कि संवेदक अधूरा काम कर चला गया और कई घरों तक नल का कनेक्शन ही नहीं दिया गया। जिनके घर पानी टंकी के पास है, केवल वहीं कुछ मात्रा में पानी पहुंचता है और वे लोग इसे कृषि कार्यों में इस्तेमाल कर रहे हैं, शेष गांववाले प्यासे हैं। छह महीने पहले नई योजना भी अधर में - ग्रामीणों ने यह भी बताया कि छह महीने पहले एक और नल-जल योजना के तहत बोरिंग कर दो नई टंकियां लगाई गईं थीं, लेकिन उनमें भी अब तक पानी सप्लाई शुरू नहीं हुई। हाल ही में आई आंधी-तूफान में एक पानी टंकी क्षतिग्रस्त भी हो गई। वहीं, गांव में मौजूद चापाकल भी गर्मी के कारण जल स्तर नीचे चले जाने से सूख चुके हैं। अधिकारियों से गुहार- गांववालों ने मांग की है कि जल्द से जल्द नल जल योजना को दुरुस्त कर पानी की आपूर्ति शुरू की जाए। इस संबंध में जब पीएचडी विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रिंस कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि संवेदक से बात कर आपूर्ति बहाल कराई जाएगी। पुलिस ने की ईमानदारी की मिसाल पेश, सोने चांदी के गहने व रुपए रखे थैले को वापस लौटाया फोटो-17 : गहने व पैसो से भरी थैली को युवक को लौटाते पुलिकर्मी जमुई, नगर संवाददाता जमुई पुलिस ने एक महिला के खोए हुए सामान को लौटाकर एक नई मिसाल पेश की है। जिससे वहां मौजूद लोगों ने पुलिस की काफी सराहना की। बताया जाता है कि सोनो प्रखंड के एक गांव की महिला रविवार को सिकंदरा में एक शादी समारोह में जा रही थी। वह ऑटो में सवार थी और उसके पास एक थैला था जिसमें वह सोने-चांदी के गहने और रुपए रखी हुई थी तभी महिला ऑटो से उतरने के बाद अपना थैला वहीं भूल गई। जब उसे याद आया तो वह बेचैन हो गई। उसने काफी खोजबीन की, लेकिन थैला नहीं मिला। फिर उसने शहर के महिसौड़ी चौक स्थित यातायात पुलिस को जानकारी दी। यातायात पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थैले की तलाश शुरू की। ऑटो चालक की ईमानदारी और पुलिस की तत्परता से सोमवार को थैला मिल गया। इस दौरान यातायात सब स्पेक्टर हीरा यादव ने बताया कि उन्हें सूचना मिली जिसके बाद सभी ऑटो चालक से संपर्क किया। लेकिन उससे पहले ऑटो चालक ने भी इंसानियत का परिचय देते हुए सोने, चांदी रुपए रखे थैले को उनके पास पहुंचा दिया। इसके बाद यातायात पुलिस ने सोमवार को महिला को बुलाकर उन्हें उनका थैला वापस लौटा दिया। इधर स्थानीय लोगों ने पुलिस और ऑटो चालक की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की खबरें न केवल पुलिस की ईमानदारी को दर्शाती हैं, बल्कि लोगों के बीच पुलिस के प्रति विश्वास भी बढ़ाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।