चकाई मोड़ पर भटकता बालक मिला
चकाई प्रखंड के चकाई चौक पर एक 6 वर्षीय बच्चा मिला, जो अपना नाम नहीं बता सका। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने बच्चे को बुधुवा बथान गांव में रखा। बच्चे के माता-पिता और घर का पता नहीं चल...

चकाई, निज संवाददाता चकाई प्रखंड के चकाई चौक पर मंगलवार क़ो स्थानीय लोगों ने एक 6 बर्षीय बालक क़ो देखा। वह बालक से जब उसका नाम पूछा गया तो वह अपना नाम बता नही पाया। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस क़ो दी गई। चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार के निर्देश पर उस बच्चे क़ो बुधुवा बथान गांव में रखा गया।वहीं बरामद बच्चा नीले रंग का पेंट और लाल रंग का टी शर्ट पहने हुए है।वह बच्चा का घर कहां है कहां से आया उसके माता पिता कौन है इस बात का पता अब तक नही चल पाया है।वहीं इस बच्चे क्व फोटो क़ो फेसबुक, वाट्सएप पर डालकर इसकी पहचान की अपील लोगों से की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।