Virgin girls were satisfied with food भोजन पा तृप्त हुईं कुंवारी कन्याएं, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsVirgin girls were satisfied with food

भोजन पा तृप्त हुईं कुंवारी कन्याएं

दशकों से चली आ रही परंपरा का निर्वहन करते हुए शारदीय नवरात्र की संपन्नता के बाद स्थानीय श्रीश्री 108 वैष्णवी दुर्गा मंदिर के प्रांगण में कुंवारी कन्या भोजन का आयोजन किया गया। आयोजन में विधिवत तौर पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईSat, 12 Oct 2019 11:40 PM
share Share
Follow Us on

भोजन पा तृप्त हुईं कुंवारी कन्याएं

दशकों से चली आ रही परंपरा का निर्वहन करते हुए शारदीय नवरात्र की संपन्नता के बाद स्थानीय श्रीश्री 108 वैष्णवी दुर्गा मंदिर के प्रांगण में कुंवारी कन्या भोजन का आयोजन किया गया। आयोजन में विधिवत तौर पर जहां 108 कुंवारी कन्याओं ने भोजन किया।

वहीं उनके साथ-साथ करीब पांच सौ प्लस की तादाद में अन्य ‘दुर्गाओं ने भी भोजन किया। 108 कन्याओं को चुनरी एवं दक्षिणा से भी सम्मानित किया गया था। मंदिर समिति के मंत्री मोतीलाल गोयल,लक्ष्मण झा व प्रफुलचंद्र त्रिवेदी ने बताया कि यह एक ऐसा आयोजन था जिसके प्रसाद को बनाने के लिए बाहर के हलवाई-रसोइयों आदि की जरूरत-नौबत नहीं पड़ी थी। इसमें लाभुक जहां कन्याएं थीं तो सेवक के रूप में महिलाओं की बड़ी जमात समर्पित दिख रही थी। कुंवारी कन्याओं,या यूं कहें कि ‘दुर्गाओं का भोजन बनाने की सेवा को सौभाग्यवतियां अपना सौभाग्य समझ रही थीं। संभ्रांत परिवारों से आने वाली शोभा देवी बंका,डोली,मीना,पुष्पा व सुभद्रा देवी,वीणा जालान,रिया,उमा व अनिता शर्मा,नीना बेन त्रिवेदी,नीता बेन पटेल, आदि करीब दो दर्जन महिलाएं भोजन बनाने से संबंधित सारे कार्यों को खुद अपने हाथों से निपटाने में बड़ी ही तन्मयता व समर्पित भाव से लगी-भिड़ी थीं। आयोजन में लक्ष्मण झा, प्रफुलचंद्र त्रिवेदी मोतीलाल गोयल के अलावा अनिल बर्णवाल, अंकित अग्रहरि, दिवाकर माथुरी, सतीश, साधु व राजेश कुमार आदि समेत अनेकों महिला-पुरूष श्रद्धालु लगे-भिड़े थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।