बाइक सवार ने युवती को मारा धक्का, भर्ती
कटिहार के महमूद चौक पर बाइक सवार ने 22 वर्षीय मधु कुमारी को धक्का मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उसे तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जख्मी के पिता ने बताया कि मधु किसी काम से चौक...

कटिहार। नगर थाना क्षेत्र के महमूद चौक पर देर शाम बाइक सवार में एक युवती को धक्का मार दिया । इससे युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गई है । आनन-फानन में जख्मी युवती को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है । यूवती की पहचान नगर थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी 22 वर्षीय मधु कुमारी के रूप में की गई है । जख्मी के पिता राजीव कुमार बंटी ने पुलिस को बताया कि वह पैदल किसी काम से चौक के पास गई थी । जाने के क्रम में बाइक सवार ने उसे धक्का मार दिया । नगर थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया किइलाज के लिए भर्ती कराया है । बाइक चालक पर केस दर्ज कर कारवाई में जुटे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।