पिता-पुत्र में खूनी झड़प नौ लोग घायल, 6 रेफर
बारसोई के मानमान गांव में जमीन के बंटवारे को लेकर बाप-बेटे के बीच खूनी झड़प हुई। इस मारपीट में नौ लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। पिता ने बेटे और बहू पर धारदार हथियार से हमला करने का...

बारसोई, निज प्रतिनिधि। शुक्रवार को प्रखंड के लगरिया पंचायत अंतर्गत मानमान गांव में जमीन के बंटवारे को लेकर बाप-बेटा के बीच खूनी झड़प हुई। इस मारपीट में परिवार के नौ लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल बारसोई में कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने आधे दर्जन लोगों की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इस संबंध में पिता मोहम्मद जन्निा ने कहा कि मेरे जिंदा रहते बेटा जमीन बंटवारा करना चाहता था। जब मैंने इसका विरोध किया तो वह मेरे साथ मारपीट करने लगा। मेरी छह बेटी सहित मेरी पत्नी के साथ मारपीट किया और उसे धारदार हथियार से बुरी तरह जख्मी कर दिया। पीड़ित पिता ने बेटा एवं बहू पर आरोप लगाया कि धारदार तलवार से सिर एवं हाथ को जख्मी कर दिया। इधर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे पीड़ित पिता, मां और बहनों ने बताया कि भाई सालों से परेशान कर रहा था। जमीन बटवारे को लेकर दबाव डाल रहा था। इस बीच जब उसको मना किया गया तो शुक्रवार 11 बजे के करीब अपनी पत्नी के साथ मिलकर वह मारपीट करने लग गया। खून से लथपथ अस्पताल पहुंचे परिजनों में डर का माहौल व्याप्त है। वहीं इस घटना में बेटा और बहू भी घायल है। सबों का इलाज एक साथ चल रहा है। इस संबंध में डॉक्टर प्रेम कुमार ने कहा कि लगभग 9 लोग बुरी तरह से घायल हैं। जिसका प्राथमिक उपचार कर दी गई है। धार दार हथियार से सिर एवं हाथ में वार किया गया है । आधे दर्जन घायलों को रेफर किया जा रहा है इन लोगों के सिर पर काफी चोट है। खून काफी निकल चुका है। सूचना पर बारसोई थाने की पुलिस पहुंची। थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर ही आगे कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।