Flooding Issues Resurface in Ahmedabad After First Rain of the Year नगर पंचायत के मुख्य बाजार में जलजमाव से दुकानदार सहित लोगों को परेशानी, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsFlooding Issues Resurface in Ahmedabad After First Rain of the Year

नगर पंचायत के मुख्य बाजार में जलजमाव से दुकानदार सहित लोगों को परेशानी

नगर पंचायत के मुख्य बाजार में जलजमाव से दुकानदार सहित लोगों को परेशानी नगर पंचायत के मुख्य बाजार में जलजमाव से दुकानदार सहित लोगों को परेशानीनगर पंचाय

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारFri, 11 April 2025 04:51 AM
share Share
Follow Us on
नगर पंचायत के मुख्य बाजार में जलजमाव से दुकानदार सहित लोगों को परेशानी

अमदाबाद, संवाद सूत्र प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत वर्ष की पहली बारिश होते ही नगर एवं ग्राम पंचायतों के विभिन्न स्थानों पर जलजमाव की समस्या फिर से उभर आई है। नगर पंचायत स्थित मुख्य बाजार में करीब चार इंच तक पानी भर गया है। जिससे दुकानदार, खरीदार समेत आम राहगीरों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मालूम हो कि अमदाबाद प्रखंड एक नगर और 12 ग्राम पंचायत है। मुख्य बाजार में लोग अपने रोजमर्रा की खरीदारी के लिए अधिकांश पंचायत के लोग पहुंचते हैं। लेकिन जलजमाव के चलते उनकी आवाजाही बाधित हो रही है। कीचड़ और गंदे पानी के कारण बाजार का माहौल बेहद असुविधाजनक बन गया है। स्थानीय वार्ड पार्षद जुगनू शाह ने बताया कि एक वर्ष पूर्व मुख्य पार्षद द्वारा बाजार में नाले का निर्माण कराया गया था। लेकिन नियमित सफाई न होने के कारण नाले में कूड़ा-कचरा जमा हो गया है। जिससे जल निकासी बाधित हो रही है। वहीं मुख्य पार्षद बबलू मंडल ने बताया कि बाजार में जल जमाव कई वर्षों से है। जल्द ही जलजमाव की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।