Priya Mallick Launches Spiritual Journey for First Maithili Film Shubhe Ho Shubhe मैथिली फीचर फिल्म शुभे हो शुभे का होगा निर्माण, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsPriya Mallick Launches Spiritual Journey for First Maithili Film Shubhe Ho Shubhe

मैथिली फीचर फिल्म शुभे हो शुभे का होगा निर्माण

मैथिली फीचर फिल्म शुभे हो शुभे का होगा निर्माण मैथिली फीचर फिल्म शुभे हो शुभे का होगा निर्माणमैथिली फीचर फिल्म शुभे हो शुभे का होगा निर्माणमैथिली फीचर

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारWed, 9 April 2025 03:53 AM
share Share
Follow Us on
मैथिली फीचर फिल्म शुभे हो शुभे का होगा निर्माण

कटिहार, एक संवाददाता 13 अप्रैल मैथिली सिनेमा के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। बॉलीवुड गायिका और निर्माता प्रिया मल्लिक अपनी पहली मैथिली फीचर फिल्म शुभे हो शुभे के निर्माण से पूर्व 13 अप्रैल से कटिहार से एक विशेष शुभाशीष यात्रा का शुभारंभ कर रही हैं। यह यात्रा धार्मिक आस्था, संस्कृति और मिथिला की परंपराओं से प्रेरित एक आध्यात्मिक यात्रा होगी, जो 19 अप्रैल को दरभंगा में सम्पन्न होगी।

कटिहार के काली मंदिर से शुरू होगी इस ऐतिहासिक यात्रा

यात्रा की शुरुआत कटिहार के ऐतिहासिक कालीबाड़ी मंदिर से होगी । जहां गायिका प्रिया मल्लिक विशेष पूजा-अर्चना कर फिल्म निर्माण के लिए आशीर्वाद प्राप्त करेंगी। यात्रा के दौरान मधुबनी, झंझारपुर, जनकपुर, सीतामढ़ी (पुनौराधाम) सहित मिथिला के प्रमुख धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया जाएगा। 18 अप्रैल को पुनौराधाम (सीतामढ़ी) में विशेष पूजन का आयोजन होगा। जहां माता सीता के जन्मस्थान से प्रेरणा ली जाएगी।

13 अप्रैल को कटिहार में साझा करेंगी मिथिला और संस्कृति पर विचार

इस आध्यात्मिक यात्रा के साथ-साथ एक और विशेष बात यह है कि प्रिया मल्लिक 13 अप्रैल को आयोजित हो रहे कटिहार रेलवे मैदान में आयोजित होने वाले रेलवे मेला में भी शामिल होंगी। वे इस भव्य सांस्कृतिक आयोजन में विशेष अतिथि के रूप में अपनी सहभागिता देंगी । जहाँ वे मेला के मंच पर मिथिला और संस्कृति पर अपने विचार साझा करेंगी।

मिथिला की माटी से जुड़ा एक प्रण है यह मैथिली फिल्म

प्रिया मल्लिक ने कहा कि शुभे हो शुभे सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि यह मिथिला की माटी से जुड़ा एक प्रण है - जिसमें श्रद्धा, परंपरा और प्रेम रचा-बसा है। हम इस यात्रा से देवी-देवताओं से आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं ताकि हमारी फिल्म हर मिथिलावासी के दिल से जुड़ सके। उन्होंने कहा कि वे यात्रा के बाद उन मैथिली भाषी क्षेत्रों में भी जाएंगी जो इस शुभाशीष यात्रा में शामिल नहीं हो सके हैं। यह शुभाशीष यात्रा और कटिहार रेलवे मेला - दोनों मिलकर मिथिला की संस्कृति, कला और आस्था का उत्सव बन रहे हैं। यह सिर्फ एक फिल्म निर्माण की शुरुआत नहीं, बल्कि मिथिला की आत्मा को जागृत करने का प्रयास है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।