रेलवे का सामान जब्त, युवक गिरफ्तार
कटिहार में रेलवे सुरक्षा बल ने तांबा और इलास्टिक रेल क्लिप चुराने के आरोप में सुधीर कुमार चौहान को गिरफ्तार किया है। युवक के पास से चोरी का सामान बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग 35,000 रुपये है। आरोपी के...

कटिहार, एक संवाददाता । रेलवे यार्ड से तांबा और इलास्टिक रेल क्लिप (ईआरसी) चोरी करने वाले एक युवक को रेलवे सुरक्षा बल ने गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दग्घिी निवासी सुधीर कुमार चौहान के रूप में की गई है । आरपीएफ ईस्ट पोस्ट के इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि कटिहार रेलवे जंक्शन के यार्ड मैं रेलवे सुरक्षा बल गस्त लग रही थे । जिसे देखकर एक युवक भागने लगा । रेलवे सुरक्षा बल ने युवक को गिरफ्तार कर लिया । युवक के पास एक प्लास्टिक का बोरा बरामद किया गया जिसके अंदर तांबा का तार और रेल पटरी को जोड़ने वाले 15 इलास्टिक रेल क्लिप बरामद किया गया है । की कीमत करीब 35000 रूपये होगी । आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष कार्रवाई के लिए प्रस्तुत किया गया । छापेमारी टीम में रेलवे सुरक्षा बल के सीआईबी, दरोगा अबेदानंद सिंह के अलावा कुलदीप कुमार, आनंद कुमार, रंजीत यादव और दिनेश ठाकुर शामिल थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।