Tragic Death of 16-Year-Old Boy Due to Electric Shock in Dolangi Village बिजली के करंट से युवक की मौत, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsTragic Death of 16-Year-Old Boy Due to Electric Shock in Dolangi Village

बिजली के करंट से युवक की मौत

बिजली का करंट लगने से किशोर की मौत बिजली का करंट लगने से किशोर की मौत बिजली का करंट लगने से किशोर की मौत बिजली का करंट लगने से किशोर की मौत बिजली का क

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारTue, 13 May 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on
बिजली के करंट से युवक की मौत

समेली, एक संवाददाता। पोठिया थाना क्षेत्र के छोहार पंचायत के गांव दोलंगी ,बघौड़ा वार्ड संख्या 10 में करंट लगने से 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। घटना को लेकर बताया जाता है कि बघौड़ा निवासी नंदकिशोर मंडल का 16 वर्षीय पुत्र भवेश कुमार की पंखा का वायर जोड़ने के क्रम में करंट लगने से मौत हो गई। घटना उस समय घटी जब घर के सभी सदस्य मजदूरी के लिए गांव से सटे खेतों में मक्का तैयारी करने गया था। भवेश दोपहर खाना खाने घर पहुंचा। घर पर कोई नहीं था। उन्होंने पंखा चलाने के लिए तार को जोड़ने का प्रयास किया।

इसी बीच उसे करंट का झटका लगा और खुले बदन में तार सटने से पेट और हाथ बुरी तरह झुलस गया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जब संध्या परिजन घर पहुंचा तो उसे मृत पाया। चारों ओर अफरा तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। परिजनों के अनुसार मृतक भवेश कुमार चार भाई बहनों में सबसे बड़ा था। दो माह पूर्व मृतक के पिता और मृतक पंजाब से मजदूरी कर वापस आया था। अचानक उनकी मृत्यु से परिजनों पर गमों का पहाड़ टुट पड़ा। घटना को लेकर थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को अप्राप्त है। सूचना मिलने पर पुलिस स्तर से कार्रवाई हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।