Women Empowerment Dialogue Program Organized by Jivika Project in Dandkhora जीविका दीदीयों ने बिजली कनेक्शन एवं ट्रांसफार्मर की मांग, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsWomen Empowerment Dialogue Program Organized by Jivika Project in Dandkhora

जीविका दीदीयों ने बिजली कनेक्शन एवं ट्रांसफार्मर की मांग

जीविका दीदीयों ने बिजली कनेक्शन एवं ट्रांसफार्मर की मांग जीविका दीदीयों ने बिजली कनेक्शन एवं ट्रांसफार्मर की मांगजीविका दीदीयों ने बिजली कनेक्शन एवं ट

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारMon, 5 May 2025 02:31 AM
share Share
Follow Us on
जीविका दीदीयों ने बिजली कनेक्शन एवं ट्रांसफार्मर की मांग

डंडखोरा, संवाद सूत्र प्रखंड जीविका परियोजना के द्वारा भमरेली एवं रायपुर पंचायत में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रथम पाली में भमरेली के खीरखिरिया खेल मैदान में सत्यम जीविका महिला ग्राम संगठन आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम तथा दूसरी पाली में रायपुर पंचायत के सामुदायिक भवन गोरफर में वैष्णव जीविका महिला ग्राम संगठन के जीविका दीदियों ने महिला संवाद कार्यक्रम में भाग लिया। सरकार द्वारा चलाई जारी योजनाओं की जानकारी दिया गया साथ ही कई जीविका दीदियों ने सरकार की योजनाओं से हुए लाभ का चर्चा किया। महिला संवाद कार्यक्रम में महिला ग्राम संगठनों के लिए स्थानीय स्तर पर कार्यालय, खेती में आने वाली समस्याओं का जिग्र करते हुए खेत के लिए अलग से बिजली कनेक्शन व ट्रांसफार्मर की मांग की गई।

साथ ही सामुदायिक शौचालय , शादी विवाह के लिए विवाह भवन बनवाया जाए। इस तरह की कई मांगे महिलाओं द्वारा रखी गई। इस मौके पर मुखिया विमला देवी जदयू पंचायत अध्यक्ष राजा राम साह, बीपीएम सूरज कुमार दास, एडीएसओ अशोक कुमार चौधरी, सामुदायिक समन्वयक आशा कुमारी सहित जीविका दीदी एवं अन्य महिलाएं मौजूद थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।